Bitcoin Kya Hai ? What is Bitcoin in Hindi ? – Internet Duniya

Bitcoin Kya Hai ? What is Bitcoin in Hindi ? - Internet Duniya
Bitcoin Kya Hai ? What is Bitcoin in Hindi ? - Internet Duniya

आपने कभी न कभी तो Bitcoin के बारे में जरुर सुने होंगे | Bitcoin क्या है ? ये कैसे काम करता है ? ऐसे काफी सारे सवाल मन में आते है | दुनिया के हर देश में मुद्रा का अपना अपना नाम और उसकी वैल्यू है | जैसे की हमारे देश की मुद्रा का नाम रुपया है और ऐसे से अमेरिका के मुद्रा का नाम डॉलर है |

इसी तरह इन्टरनेट की दुनिया में भी एक मुद्रा है जो की virtual है जिसे हम छू नही सकते है ये पूरा digitally है | जिसे Bitcoin कहते है | आज हम आपको इस पोस्ट में bitcoin के बारे में बतायेंगे कि Bitcoin Kya Hai ? What is Bitcoin in Hindi ? और cryptocurrency kya hai तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |

इसे भी पढ़े –

Bitcoin Kya Hai ? What is Bitcoin in Hindi ?

Bitcoin एक Virtual Currency है, जिसे Cryptocurrency भी कहते है | जैसे सभी देशो में Physical Currency है जिसे हम छू भी सकते है, जैसे Rupee, Dollar आदि | उसी प्रकार Bitcoin भी एक Digital Currency है | ये बाकी सभी Currency से अलग है | इसे हम न ही देख सकते है और न ही छू सकते है | Bitcoin को हम सिर्फ Online Wallet में स्टोर करके रख सकते है |

Advertisement

इसे भी पढ़े – SDD Kya Hai ? SSD VS HDD

Bitcoin का अविष्कार Satoshi Nakamoto ने 2009 में किया था | उसके बाद से और अब तक इसकी लोकप्रियता बढती ही जा रही है | ये एक Decentralized Currency है, इसका मतलब ये हुआ कि ये Bitcoin किसी पे केंद्रित नही है यानी कि इसको Control करने के लिए कोई भी बैंक या ऑर्गेनाइजेशन या सरकार नही है | Bitcoin का कोई मालिक नही है |

इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है | जैसे हम सभी इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है | ये एक open payment network है जहा पे हम इंटरनेशनली payment यानी पैसो का लेंन देन कर सकते है | इसके अलावा भी इसके बहुत सारे फायदे है |

अब आप सोच रहे होंगे की इसे हम न तो छू सकते है और नहीं देख सकते है तो ये हमे मिलेगा कैसे ? तो मै आपको बता दू की जब आपके पास Bitcoin रहेगा तो आपको आपके Bitcoin वॉलेट में दिखेगा जैसे आप अपने बैंक account में अपने पैसे देखते है |

Advertisement

Bitcoin  को आप अपने बैंक account में भेज सकते है | Bitcoin को बैंक अकाउंट में भेजने के बाद ये अपने देश की currency में exchange हो जाएगा और आपका उस Bitcoin का जितना रुपया होगा वो आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा |

इसे भी पढ़े – Digital Marketing Kya Hai ?

1 Bitcoin की कीमत कितनी होती है ?

आपने ये तो जान लिया की Bitcoin क्या होता है ? लेकिन क्या आपको पता की आज के टाइम 1 Bitcoin की कीमत क्या है | आप इसकी कीमत को जानकर हैरान हो जायेंगे | 1 Bitcoin कीमत $48716.41 और indian rupees में करीब 37,17,672 रूपये है |

Advertisement

इसकी वैल्यू कम और ज्यादा होती रहती है | क्युकी इसे control करने के लिए कोई goverment या authority नही है इसीलिए इसकी value इसके demand के हिसाब से बदलती रहती है | अगर आप Bitcoin का कीमत पता करना चाहते है तो Google में जा के type करिए ” Bitcoin Price in INR ” आपको Bitcoin की कीमत पता हो जाएगा |

इसे भी पढ़े – SEO Kya Hai ?

Bitcoin Wallet क्या है ?

Bitcoin को हम digitally स्टोर करके wallet में रख सकते है | जिस wallet में Bitcoin को स्टोर करके रखते है उसे Bitcoin Wallet कहते है | Bitcoin wallet को बनाना पड़ता है , Bitcoin wallet बहुत से प्रकार के होते है | Wallet हमे एक unique address देता है जिसकी मदद से हम Bitcoin को एक वालेट से किसी दूसरे wallet में भेज सकते है |

जैसे हम अपना बैंक अकाउंट खोलवाते है तो हमे एक unique Account Number मिलता है जिसकी मदद से हम अपने पैसे को किसी दूसरे बैंक अकाउंट में भेज और पैसे मंगवा सकते है | इसी प्रकार Bitcoin Wallet में भी unique address होता है | इसके अलावा अगर आप Bitcoin buy और sell करते है तब भी आपको बित्कोइन वॉलेट की जरुरत पड़ती है |

Advertisement

आप अगर Bitcoin बेचते है तो उसके बदले आपको जो भी पैसे मिलते है उसे आप डायरेक्ट Bitcoin Wallet की मदद से अपने बैंक खाते में भेज सकते है |

इसे भी पढ़े – IP Address Kya Hai ?

Bitcoin कैसे कमाया जा सकता है ?

Bitcoin को 3 तरह से कमाया जा सकता है –

1. अगर आपके पास पैसा है तो आप सीधे एक Bitcoin को खरीद सकते है | उसके बाद आप Bitcoin को कुछ टाइम के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिये अपने Bitcoin Wallet और रोज Bitcoin की कीमत इन्टरनेट पर चेक करते रहिये और जब भी Bitcoin की कीमत बढती है तो आप उस Bitcoin को बेच दीजिये जिसे आपको फायदा हो जाएगा | ऐसा भी नही है आप पूरा 1 Bitcoin ही ख़रीदे अगर आपके उतने पैसे नही है तो आप Bitcoin की सबसे छोटी unit Satoshi भी खरीद सकते है|

Advertisement

जैसे हमारे भारत के 1 रूपये में 100 पैसे होते है ठीक उसी प्रकार 1 Bitcoin में 10 करोड़ Satoshi होते है | आप चाहे तो Bitcoin सबसे छोटी रकम satoshi खरीद कर धीरे धीरे 1 या उसे ज्यादा Bitcoin जमा कर सकते है | उसके बाद जब Bitcoin को price बढ़ जाए तो आप Bitcoin को बेच दीजिये और आप इसे बेच के पैसे कमा सकते है |

2. दूसरा तरीका अगर आप किसी को कोई service दे रहे है या फिर आप कोई सामान बेच रहे है तो उसे खरीददार के पास अगर Bitcoin मौजूद है तो आप उसे पैसे के बदले Bitcoin ले सकते है और Bitcoin आपके wallet में स्टोर हो जाएगा | आप चाहे तो इस Bitcoin को बेच सकते है जब इसका price बढ़ जाए तो इससे आपको काफी फायदा होगा |

3. Bitcoin Mining करके भी हम Bitcoin कमा सकते है | इसके लिए हमे High Speed Processor वाले computer की जरुरत पड़ेगी | जिसका सब कुछ अच्छा होना चाहिए जैसे hardware, proccessor आदि | हम Bitcoin का इस्तेमाल online payment के लिए करते है और जब कोई Bitcoin से payment करता है तो उस transaction को verify किया जाता है और जो इन्हें verify करते है उन्हें हम Miners कहते है और इन लोगो के पास high performance computer होता है |

इसके जरिये ये लोग transaction को verify करते है की transaction सही है या नही या उनमे किसी तरह की हेरा फेरी तो नही न है | इस verification के बदले उन्हें कुछ Bitcoin इनाम मिलता है और इस तरह Bitcoin mining के जरिये नये Bitcoin market में आते है | ये कोई भी कर सकता है लेकिन इसके लिए high speed proccessor की जरुरत पड़ती है | जिसे खरीदना हर किसी के बस की बात नही है |

Advertisement

जैसे हर देश में currency यानी नोटों को छापने की एक सीमा ( limit ) होती है की आप बस एक साल में इतने नोट छाप सकते है ठीक उसी प्रकार Bitcoin के साथ भी कुछ limit है की 21 Million से ज्यादा Bitcoin market में नही आ सकते है | इसका मतलब ये हुआ की Bitcoin की सीमा बस 21 Million है |

Bitcoin कहाँ इस्तेमाल होता है और इसके क्या फायदे है –

Bitcoin का इस्तेमाल हम online international shoping कर सकते है और दुनिया भर में किसी को भी पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए कर सकते है | Bitcoin का इस्तेमाल हम पैसे भी कमाने के लिए कर सकते है | Bitcoin को हम खरीद और बेच भी सकते है |

इसे भी पढ़े – YouTube Videos Kaise Viral Kare ?

मुझे उम्मीद है आपको पूरी तरह से पता हो गया होगा की Bitcoin Kya Hai ? What is Bitcoin in Hindi ? और आप जान गये होंगे इसका कहा इस्तेमाल करते है | अगर आपको इसे रिलेटेड और जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है | मै जरुर जवाब दूंगा |

Advertisement

What is Bitcoin in Hindi ?

 

 

 

Advertisement

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here