आज के समय में हर कोई smartphone का इस्तेमाल करता है और YouTube को लोग daily इस्तेमाल करते है विडियो को देखने के लिए और इसी YouTube पे कई सारे नए Creator यानी YouTube चैनल start करते है और वो अपना विडियो youtube पे upload करते है लेकिन उनके videos पे views बहोत कम आते है | ऐसे में वे बहोत निराश हो जाते है | अपने विडियो पे ज्यदा से ज्यादा से views पाना चाहते है | आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे की views कैसे बढ़ाये और अपनी YouTube Videos Viral Kaise Kare ? How to Viral Youtube Videos ? और आपको ये भी बतायेंगे ये videos वायरल कैसे होते है |
इसे भी पढ़े –
- Share Market Kya Hai in Hindi ?
- Affiliate Marketing Kya Hai ?
- SEO Kya Hai ?
- Digital Marketing Kya Hai ?
YouTube Videos Viral Kaise Kare ?
आपने ने बहुत से Youtube videos को वायरल होते हुए देखा होगा | लेकिन youtube विडियो को वायरल करना आसान नही है लेकिन अगर आप कुछ technique का इस्तेमाल करे तो आसानी से अपने youtube विडियो को वायरल कर सकते है |
इसे भी पढ़े –
यहाँ हम आपको 10+ ऐसी बाते बतायेंगे जिन्हें समझने के आपको विडियो को बनाने में आसानी होगी और आप कम टाइम में अपने youtube विडियो को वायरल कर सकते है |
#1 Trending Topics
सबसे पहले आपको Trending Topics को खोजना है और उस ट्रेंडिंग टॉपिक पे विडियो बनाना है ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग देख | Trending Topics को खोजने के लिए आप Google Trend का इस्तेमाल कर सकते है |
#2 Analyze Top Viral Videos
उसके बाद आपको टॉप वायरल विडियो को analyze करना है जो भी 24 घंटे में वायरल हुयी है | उन सभी विडियो को अच्छे से रिव्यु ( Review) करना है और देखना है की उसके owner ने उस विडियो को क्या क्या करके उसे वायरल बनाया है |
#3 First 48 Hours
आपके विडियो को वायरल बनाने के लिए 48 घंटे में अधिक से अधिक views आने चाहिए | इसके लिए आप चाहे कुछ भी करे | जैसे Screen Promotion, Paid Ads, Community Tab Promotion, Social Networking sites , group और pages आदि का इस्तेमाल कर सकते है |
#4 Activity and Comments
आपका videos जितना Controversial होगा उसपे उतना ज्यादा comments आएगा और comments भी youtube विडियो को वायरल करने में कुछ हद तक काम करता है |
#5 Like and Dislike
YouTube videos को वायरल बनाने में Like और Dislike बहुत महत्वपूर्ण है | अगर आपकी विडियो को 90% से ज्यादा like मिलते है तो उसके वायरल होने के chances ज्यादा होते है | और अगर dislike ज्यादा है तो आप चाह कर भी उस विडियो को वायरल नही कर सकते है |
#6 Shares
आपका विडियो जितने ज्यादे लोग शेयर करेंगे उतना जल्दी वायरल होगा | लेकिन विडियो शेयर होने के लिए विडियो अच्छा होना चाहिए | इसके अलावा आपको टीम बनाकर paid ads, paid contents, वेबसाइट blog और दुसरे youtuber की मदद लेनी होगी |
#7 Video Length
विडियो को वायरल करने के लिए विडियो length उतना matter नही करता | लेकिन average विडियो length की बात करे तो 5 मिनट तक होनी चाहिए ताकी उस विडियो में ज्यादा से ज्यादा से लोग interest ले सके |
#8 Video Picture Quality
विडियो की वायरल का एक कारण विडियो की quality भी होती है | विडियो picture जितना अच्छा होगा विडियो उतना ही वायरल होने का चांस बड़ा देगा | विडियो को बनाने के लिए High Quality HD 1080p picture का इस्तेमाल करे |
#9 Average View Duration
विडियो को वायरल बनाने के लिए आपके Viewer को पूरा विडियो देखने की जरुरत नही है | अगर आपकी विडियो को 60% से ज्यादा देखा जाता है तो भी विडियो वायरल ही जाएगा |
#10 Update Your Knowledge
अपनी Knowledge को हर दिन update करते रहे | टॉप वेबसाइट और ब्लॉग, न्यूज़ को पढ़े और पता करे की आप किस टॉपिक पे विडियो बनाकर उसे वायरल कर सकते है | पूरी Research के साथ Trending Topics पर विडियो बनाए और जितना हो सके प्रमोट करे |
मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पूरा समझ में आ गया होगा | आपको पता हो गया होगा की YouTube Videos Viral Kaise Kare ? या फिर youtube video kaise viral karte hai ? अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |