Affiliate Marketing Kya Hai ? What is Affiliate Marketing ? – Internet Duniya

Affiliate Marketing Kya Hai, What is Affiliate Marketing ?
Affiliate Marketing Kya Hai, What is Affiliate Marketing ?

आज हम आपको Affiliate Marketing के बारे में बताएँगे की ये एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है  affiliate marketing kya hai, ? और इसे कैसे करते है ? और एफिलिएट marketing कैसे काम करता है ? what is affiliate marketing ? इसके क्या क्या फायदे है और इसे हम पैसे कैसे कमाए | इस पोस्ट को आप पूरा पढियेगा जो ना समझ में आये आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में पुछ सकते है |

Affiliate Marketing क्या है ? What is Affiliate Marketing in Hindi ?

आज का ज़माना इन्टरनेट , कंप्यूटर , मोबाइल और online shoping का है और आज के टाइम में online shoping एक trend चल गया है | ये धीरे धीरे काफी मशहूर हो गया है और आज के लोग ecommerce का  इस्तेमाल करके online shoping करते है | जिसे उन्हें कही जाने की जरुरत नही पड़ती है और वो घर बैठे ही shoping कर लेते है उनके घर तक सामान घर बैठे ही आ जाता है |

जो लोग online पैसा कमाना चाहते है आज हम उन्हें बतायेंगे की आप affiliate marketing से कैसे पैसे कम सकते है | Affiliate Marketing वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कमाने का एक बहोत ही अच्छा तरीका है जिसे आप दुसरो के product को sell करवा के पैसे कम सकते है | Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी एफिलिएट marketing प्रोग्राम्स को join करना होगा और उसके product को लोगो तक प्रोमोट करना होगा और जब कोई आपके द्वारा प्रोमोट किये product को खरीदता है तो आपको उसका अच्छा खासा कमीशन मिलता है |

Commission आपको उस product के हिसाब से मिलता है कमीशन आपका पूरा product के ऊपर depend करता है की वो product कैसा है और किस type का है | एफिलिएट marketing से लोग काफी अच्छी income कर रहे है और एफिलिएट marketing पैसे कमाने का बहोत ही आसान और अच्छा तरीका है | इसकी मदद से कई सारे blogger और youtubers भी अच्छा income कर रहे है | कई बार क्या होता है की जो नए blogger और youtuber होते है उन्हें starting में google adsense का approval नही मिलता है तो वो किसी एफिलिएट नेटवर्क को प्रमोट करते है या फिर उनके product के लिंक को शेयर करते है तो उस लिंक से जो कोई भी कुछ खरीदता है तो उन्हें कमीशन मिलता है |

Advertisement

और ये भी माना जाता है की google adsense से ज्यदा income एफिलिएट marketing से होता है | online product को sell करने वाली सारी company लगभग एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है | जैसे – Amazon , Flipkart आदि company के एफिलिएट programs है और कई सारे Web Hosting कंपनीयों के भी एफिलिएट networks है जिसे आप join करके अच्छा income कर सकते है |

जो लोग अपने business या company को आगे बढाना चाहते है वो एफिलिएट प्रोग्राम चलाते है जिसे उनके product की sells ज्यादा से ज्यादा हो सके | इसीलिए online shoping वेबसाइट और Web Hosting company एफिलिएट programs रखती है जिसे उनकी ज्यादा से ज्यादा sell हो और आपको उसका कमीशन भी मिले |

Affiliate Marketing कैसे काम करता है ?

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको किसी एफिलिएट नेटवर्क को join करना पड़ेगा जैसे – Amazon, Flipkart आदि जैसे एफिलिएट नेटवर्क join कर सकते है | आप जिस भी एफिलिएट नेटवर्क का product करना चाहते है आप उसका एफिलिएट join कर सकते है |

जैसे की अगर आप Amazon का कोई product sell करना चाहते है तो आप amazon का affiliate program join कर सकते है | आप एफिलिएट प्रोग्राम बिलकुल फ्री में join कर सकते है | इसका कोई charge नही लगता है |

Advertisement

Affiliate Program join करने के बाद उस वेबसाइट पर available किसी भी product यानी सामान को बेच सकते है और फिर वो company आपको उस sell का कमीशन देती है | अलग अलग product में आपको अलग अलग कमीशन मिलेगा | इसी प्रकार आपको एफिलिएट marketing में किसी भी product को बेचने पर कमीशन मिलता है | अगर आप किसी product को sell करने में expert है तो आप इससे काफी अच्छी income कर सकते है |

Affiliate Marketing से Related कुछ जरुरी बाते –

#1 Affiliate : Affiliate उन लोगो को कहा जाता है जो लोग किसी भी एफिलिएट नेटवर्क को join करके उनके products को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे प्रमोट करके उनसे अच्छा income करते है उन्हें हम affiliate कह सकते है , ये कोई भी इंसान हो सकता है |

#2 Affiliate Links : एफिलिएट लिंक उस लिंक को कहा जाता जो की एफिलिएट के product को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | जैसे आप किसी product का लिंक generate उसे प्रमोट करने के लिए अगर कोई उस लिंक से उस product पे जाता है और उस product को खरीद लेता है तो उसे आपको कमीशन मिलेगा | इसी लिंक को Affiliate Link कहते है |

#3 Affiliate Program : ऐसी online वेबसाइट जो ऐसे programs चलाती है जिसे वो अपने product को ज्यादा से ज्यादा sell करवा सके और उन लोगो को कमीशन दे सके जो उनके product को sell करवा है उनके affiliate program के द्वारा इसी को Affiliate Program कहते है |

Advertisement

Affiliate Marketing कैसे शुरू करे और इसे कैसे पैसे कमाए –

आपने जान लिया किया Affiliate Marketing क्या है ? What is Affiliate Marketing in hindi ? अब आपको बताऊंगा की इसे कैसे करे और इसे पैसे कैसे कमाए |

#1 Blogging

Affiliate Marketing करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म और तरीका blogging है | कई सारे blogger बस एफिलिएट marketing से ही पैसे कमाते है | ऐसे ही आप भी Affiliate marketing से पैसे कमा सकते है अपना भी एक ब्लॉग बनाकर, आप अपने ब्लॉग के niche या topic, catergory के हिसाब से product को select करके प्रमोट कर सकते है और उसे आप अच्छा ख़ासा income कर सकते है |

जैसे आपका ब्लॉग अगर Mobile Phones के ऊपर है तो आप फ़ोन के बारे में अपने ब्लॉग में बता सकते है | जैसे आप फ़ोन के earphone, mobile charger, mobile cover आदि का review कर सकते और उस product का affiliate लिंक दे सकते है | जिसे अगर उस लिंक से वो product खरीदता है तो आपको उसे commission मिलेगा | ऐसे ही आप अपने ब्लॉग से जितने चाहे उतने product को प्रोमोट कर सकते है और उसे अच्छा income कर सकते है | इसके लिए आपके ब्लॉग में ज्यादा ट्रैफिक भी आना चाहिए आपके पोस्ट या article रिव्यु को देखे और उस लिंक पे क्लिक करके आपके प्रमोट यानी बताये गए product को खरीद ले | जिसे आपको उस product का कमीशन मिले |

#2 YouTube

एफिलिएट product को प्रमोट करने के लिए दुसरे और सबसे अच्छा तरीका youtube है | Google के बाद लोग youtube को ही देखना पसंद करते है जहा लोग youtube विडियो के द्वारा product को review करते है और उस product का लिंक अपने description box में डाल देते है | जिसे अगर किसी को वो product पसंद आता है तो उस लिंक से वो उस product को खरीद लेता है और उसे उस youtuber को कमीशन मिलता है |

Advertisement

#3 Facebook Page & Facebook Group

फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप यह तरीका उन लोगो के जो लोग फेसबुक पे ज्यादा समय बिताते है और जिन लोगो का न तो ब्लॉग है और न ही कोई youtube चैनल है | वे लोग फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप बनाकर affiliate product को प्रमोट करके income कर सकते है |

#4 WhatsApp

आज के समय में हर कोई smartphone इस्तेमाल करता है और उसके साथ whatsapp तो जरुर चलाता है | आपके whatsapp में बहोत सारे contact लिस्ट होगा और कई सारे whatsapp ग्रुप भी और उन सभी लोगो में से ऐसे कई लोग होंगे जो online shoping जरुर करते होंगे तो बस आपको एफिलिएट product का लिंक देना है जो भी वो सामान खरीदना चाहते है | उसके अलावा आप whatsapp ग्रुप्स में affiliate के links को शेयर कर सकते है |

Affiliate Marketing के कुछ Douts जो आपको नीचे पूरा clear हो जाएगा-
  1. कुछ लोगो के दिमाग में कुछ बाते चलती रहती है या फिर उनका सवाल रहता है, कि क्या हम Google Adsense के साथ Affiliate का लिंक इस्तेमाल कर सकते है क्या ? तो इसका जवाब है, हां आप google adsense के साथ एफिलिएट का लिंक इस्तेमाल कर सकते है |
  2. क्या Affiliate Marketing करने के लिए कोई जोइनिंग charge लगता है ? तो इसका जवाब है, नही affiliate marketing को join करने के लिए कोई आपको extra joining फीस या charge नही लगता है |
  3. Affiliate Marketing से कमाया गया पैसा कहा आएगा ? तो इसका जवाब है एफिलिएट प्रोग्राम से sell किये product से जो कमीशन मिलेगा यानी जो income होगी वो हमारे बैंक खाते में आएगा |
  4. Affiliate वेबसाइट हमे कैसे मिलेगा और कैसे पता चलेगा की ये एफिलिएट वेबसाइट है ? तो इसका जवाब है की अगर आप किसी भी company का affiliate program देखना चाहते है तो उसके official वेबसाइट पे जाए और नीचे footer में आपको affiliate program का लिंक मिल जाएगा | या फिर आप google में search कर सकते है |

मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पढके अच्छा लगा होगा और सब कुछ समझ में आ गया होगा की Affiliate Marketing Kya Hai ? What is Affiliate Marketing ? अगर ये article आपको helpful लगा तो आप इस पोस्ट को अपने friends के साथ जरुर share करे और अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे भी शेयर करे और मुझे नीचे कमेंट करके के बताये कि ये पोस्ट आपको कैसा लगा |

Advertisement

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here