आज के समय में जितने लोग इन्टरनेट चलाते है, वो लोग कभी न कभी तो SEO (Search Engine Optimization) SEO Kya Hai ? के बारे में जरुर सुने होंगे | SEO क्या होता है ? ये कैसे काम करता है ? और ये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है ? और जो नए blogger होते है , उनके दिमाग में भी चलता है या फिर वे सोचते है की ये SEO Kya Hai in Hindi? तो आज हम आपको बहोत हो simple शब्दों में इसके बारे में बताएँगे |
इस पोस्ट को पूरा पढियेगा जिसे आपको अच्छे से पता हो जाएगा की seo क्या होता है और इसे कैसे करते है |
- Affiliate Marketing Kya Hai ? What is Affiliate Marketing ?
- Firewall Kya Hai ? What is Firwall in Computer ?
- RAM kya hai ? What is RAM in Hindi ?
- Cookies kya hai ? What are Internet Web Cookies ?
- Web Hosting kya hai ? What is Web Hosting in Hindi ?
SEO Kya Hai ? Search Engine Optimization
SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है | इसका इस्तेमाल लोग अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को search इंजन के top में लाते है | जैसे मान लीजिये आप google में कोई keyword डालके search करते है, तो उस keyword से related जितने भी content होते है वो आपको google सारा results दिखा देता है |
उसके बाद हमे जो भी सबसे ऊपर No.1 पे रैंक वेबसाइट दिखती है , उस वेबसाइट में बहोत अच्छे तरीके से SEO का इस्तेमाल किया गया होता है | जिसे की उस वेबसाइट पे ज्यादा से ज्यादा से ट्रैफिक यानी visitors आते है और उस वेबसाइट से अच्छी income करता है उस वेबसाइट या ब्लॉग का owner जिसे उसका ब्लॉग भी popular हो जाता है |
ये एक ऐसा Process जिसकी मदद से किसी भी वेबसाइट को search इंजन में रैंक करवाया जाता है | जैसे की Google, Yahoo, Bing आदि जैसे search इंजन में रैंक करवाने के लिए किसी भी वेबसाइट का seo करना पड़ता है | इन सभी Search इंजन में सबे popular Google Search Engine है | तभी कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग रैंक करेगा top pages में , simple word में कहे तो एक ऐसा तकनीक है जिसकी मदद से किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पे ज्यादा से ज्यादा organic यानी की search करके ट्रैफिक आये |
SEO हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को no.1 यानी रैंक करवाने में काफी मदद करता है | जिसे की हमारे ब्लॉग पे ज्यादा से ज्यादा organic visitors आ सके | अगर हमारी ब्लॉग या वेबसाइट सबसे ऊपर पेज में रैंक रहेगा तो , उसपे लोग पहले visit करेंगे जिसे की ब्लॉग का ट्रैफिक बढेगा | अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे organic ट्रैफिक लाना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने ब्लॉग का seo करना पड़ेगा |
- Email Marketing kya hai ? What is Email Marketing ?
- FaceApp Challenge kya hai ?
- Wifi Calling kya hai ? Jio VS Airtel Calling
- What is HTML in Hindi ?
SEO कैसे काम करता है ?
अगर कहा जाए तो SEO blogging की जान है और इसी की मदद से आपके ब्लॉग या वेबसाइट पे ट्रैफिक आता है | ऐसा इसीलिए है क्युकी आप चाहे जितना भी article लिख ले और उसे पोस्ट करदे तो इसे आपका article रैंक नही होगा और आपके ब्लॉग पे ट्रैफिक ना के बराबर आएगा | SEO कई तरीको से काम करता है और इसके काम करने का तरीका हमेशा बदलता रहता है | हर search इंजन के कुछ अल्गोरिथ्म्स(Algorithms) होते है और जो भी ब्लॉग Google Algorithms दिन प्रतिदिन update होता रहता है | जिसे की अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए google के Algorithms के हिसाब से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO भी करना पड़ता है | ये पूरा google के Algorithms के ऊपर depend करता है |
बहोत ही कम लोग होते है जिन्हें ये पता होता है की search engine कैसे काम करता है, और वे लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट को बहोत ही जल्दी रैंक करवा लेते है | इस लोगो को SEO Expert भी कहा जाता है |
SEO कितने प्रकार के होते है -Types Of SEO
SEO मुख्यतः दो प्रकार के होते है पहला Onpage SEO और दूसरा Offpage SEO है | इन दोनों के बारे में चलिए जान लेते है | इन दोनों के काम एकदम अलग अलग है |
- On Page SEO
- Off Page SEO
#1 On Page SEO
On Page SEO का काम आपके ब्लॉग में होता है जैसे की आपका ब्लॉग या वेबसाइट को ठीक से डिजाईन करना जो की SEO Friendly हो और seo के rule को फॉलो करते हुए अच्छा content लिखना और उनमे अच्छे से keyword का placement करना और heading अच्छे से डालना आदि, जो search engine में ज्यादा searches होते हो और उस keyword या heading , title को खोजा जाता हो |
ऐसे ही keyword को सही जगह इस्तेमाल करना जैसे की keyword Title, Meta Description और content में अच्छे से इस्तेमाल में हुआ हो | जिसे की google को query यानी जानने में आसानी हो और आपका content को रैंक करने में मदद करे जिसे आपका article top pages में आ जाएगा |
#2 Off Page SEO
Off page seo आपके ब्लॉग और वेबसाइट के बाहर होता है | इसमें हमे अपने ब्लॉग का प्रमोशन करना होता है कई तरीको से , जैसे किसी दुसरे popular ब्लॉग पे जा के उसके किसी article में कमेंट करना और वह अपने वेबसाइट का लिंक submit करना या अपने किसी पोस्ट का लिंक देना | जिसे की हमारे ब्लॉग को no follow backlink मिलेगा | इसे ही Backlink कहते है, इसे हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को काफी फायदा होता है | इसके अलावा आप अपने सोशल नेटवर्किंग साईट से जैसे फेसबुक, twitter , Quora पे अपने ब्लॉग का page create करके अपने followers को बढाईये और इसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने के chances बढ़ जाते है |
इसके अलावा आप जो बड़े बड़े ब्लॉग popular है उनसे contact करके उनके ब्लॉग पे guest post करिए | जिसे उनके ब्लॉग पे आने वाले visitors आपके ब्लॉग को जानने लगेंगे और आपके ब्लॉग पे भी ट्रैफिक आने लगेगा | आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console में submit करे और google पे directory submission भी करे |
मुझे उम्मीद है की आपको थोडा बहोत जरुर पता हो गया होगा की SEO (Search Engine Optimization) SEO Kya Hai ? और ये कैसे काम करता है | अगर आपको जो ना समझ में आया हो वो आप मुझे कमेंट box में पूछ सकते है | ये पोस्ट आपको कैसा लगा मुझे niche कमेंट box में जरुर बताये और उस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पे इस पोस्ट को शेयर करे |
[…] SEO Kya Hai ? Search Engine Optimization […]
[…] SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi ? […]
[…] SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi ? […]
[…] SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi ? […]
[…] SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi ? […]
[…] इसे भी पढ़े – SEO Kya Hai ? […]
[…] SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi ? […]
[…] SEO Kya Hai ? […]
[…] SEO Kya Hai ? Search Engine Optimization […]
[…] SEO Kya Hai ? […]