ChatGPT Kya Hai in Hindi : अगर आप इन्टरनेट पर daily active रहते है, तो आपने ChatGPT के बारे में जरुर सुने होंगे और इसके बारे में और जानना चाहते होंगे । इसके बारे में ये भी कहा जा रहा है की आने वाले समय में ये Google को भी पीछे छोड़ देगा, जी हां आपने बिलकुल सही सुना ।
अगर आप इसके बारे में और जाननें की जिज्ञासा है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल और ब्लॉग पर है । आज हम आपको बतायेंगे की ये “ ChatGPT Kya Hai in Hindi “ और ये कैसे काम करता है इस आर्टिकल को आप अच्छे से और पूरा पढ़िएगा ।
इसे भी जरुर पढ़े – Generation Of Programming Language in Hindi
ChatGPT Kya Hai in Hindi ? ChatGPT कैसे काम करता है ?
ChatGPT एक बहुत बड़ा भाषा मॉडल है जो OpenAI द्वारा बनाया गया है । ChatGPT को Text Data Set पर Train (प्रशिक्षित) किया गया है । जिसे यह लोगो से input मतलब की text format में आदेश लेता है और उसके बदले वो Output देता है ।
ChatGPT को 30 नवंबर 2022 को इन्टरनेट टेक्नोलॉजी को लांच किया गया । आज के समय में ChatGPT के बारे में तरह तरह के दावे किये जा रहे है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ChatGPT का एक नया वर्जन भी लॉन्च हुआ है जिसका नाम ChatGPT 4 है । अगर आसान भाषा में ChatGPT के बारे में बताएं तो ChatGPT एक गूगल की तरह सर्च इंजन है जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बनाया गया है ChatGPT से आप अपनी सरल भाषा में कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं ।
इसे भी जरुर पढ़े – WordPress क्या है ?
ChatGPT किसके द्वारा बनाया गया है ?
ChatGPT को OpenAI द्वारा बनाया गया है । OpenAI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च लैब कंपनी है जो बड़े स्केल पर Machine Learning पर काम करती है । ChatGPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है ।
ChatGPT की मदद से आप बहुत सारी चीजे आप बहुत जल्द और आसानी से कर सकते है जैसे की Letter, Biography, ब्लॉग Article, Application और YouTube विडियो के लिए script भी लिख सकता है ।
इसे भी जरुर पढ़े – BCA Course Details in Hindi
ChatGPT कैसे Use करे ?
ChatGPT को इस्तेमाल करने लिए आपको अपने ब्राउज़र Use करना पड़ेगा क्योकि ChatGPT का अभी तक कोई ऑफिसियल एप्लीकेशन नहीं है । ChatGPT को इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपको अपना इन्टरनेट Browser खोल लेना है ।
- उसके बाद आपको type करना है chat.openai.com वेबसाइट को open कर लेंना है ।
- वेबसाइट open हो जाने के बाद आपको Home Page पर Sign Up और Log in का option दिखेगा, आपको पहले Sign Up करना पड़ेगा ।
- उसके बाद आपको अपना ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल करके ChatGPT पर अकाउंट बना लेना जो, कि काफी आसान है ।
- Account बनाने के बाद आपको ChatGPT simple homepage दिख जाएगा जहाँ पर आपको left side में ऊपर New Chat का option दिखेगा
- New Chat पर क्लिक करना है और आपको अपना input देना है जिसके बाद ChatGPT आपके सवाल का जवाब तुरंत देना start कर देगा
इसे भी जरुर पढ़े – Blogging क्या है ? इसे पैसे कैसे कमाए ?
ChatGPT के फायदे – Advantages Of ChatGPT
- ChatGPT अपने यूजर्स के सवालों के जवाब लिंक या Source के रूप में नहीं देता है जैसा आमतौर पर गूगल सर्च इंजन द्वारा दिया जाता है
- ChatGPT की आपके सवालों का जवाब सीधा टैक्स फॉर्मेट में दिखाता है
- ChatGPT बडी की मदद से आप Blog आर्टिकल और YouTube वीडियो के लिए Script लिखवा सकते हैं
- अगर आप एक सॉफ्टवेयर डेवलपर है तो ChatGPT से आप Coding भी करवा सकते हैं
- ChatGPT आपके Answer को अपडेट भी करता है अगर उसमें कोई गलती होती है तो
- ChatGPT में काफी सारी API आ चुकी है जिसकी मदद से आप अलग-अलग चीजें कर सकते हैं
- जैसे कि आप ChatGPT की API का इस्तेमाल करके Image Generator Tool बना सकते हैं जो , कि Text इनपुट देने पर वह Image Generate करके देगा
इसे भी जरुर पढ़े – E-Commerce क्या होता है ? E-Commerce in Hindi
ChatGPT के नुकसान – Disadvantages Of ChatGPT
- जैसा की हर चीज के दो पहलू होते है एक अच्छा तो एक खराब उसी तरह से ChatGPT के भी कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान है
- ChatGPT केवल English भाषा को ही support करता है जिसे की आप इसे किसी और भाषा में इन्स्तेमाल नहीं कर सकते है
- ChatGPT आपके सारे जवाब सही दे ये जरुरी नही है क्योकि यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया है इसकी दी गयी जानकारी गलत भी हो सकती है
- ChatGPT ने हाल ही में अपने Free Plan के बाद एक Upgrade to Plus प्लान लाया है जिसमे आपको $20 USD देना पड़ेगा
इसे भी जरुर पढ़े – B-Tech Course क्या होता है ?
Conclusion- निष्कर्ष
मुझे उम्मीद आपको ChatGPT के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा कि ChatGPT Kya Hai in HIndi ? अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो नीचे जरुर कमेंट करके बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चले