आज का समय इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी का है और हर चीजे digital हो रहा है | आज कल Digital Marketing काफी trend में चल रहा है | जहा देखो वहां digital marketing की ही बात हो रही है और अगर आप डिजिटल मार्केटिंग से परिचित नही है, तो आप काफी पीछे है |
अगर आप भी जानना चाहते है की digital marketing kya hai ? What is digital marketing in hindi ? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा | इस पोस्ट में आपको digital marketing क्या है ? के बारे में बतायेंगे |
- SEO Kya Hai ? Search Engine Optimization
- Affiliate Marketing Kya Hai ?
- Firewall Kya Hai ? What is Firwall in Computer ?
- Email Marketing kya hai ? What is Email Marketing ?
Digital Marketing क्या है ? Digital Marketing Kya Hai ?
Digital Marketing एक ऐसा strategy या एक ऐसा तरीका है , जिसे इन्टनेट पर customers को अपनी तरफ atrract और convert करने के लिए करते है | जैसे इसका नाम Digital Marketing है ,वैसे ही इसका काम भी है | इसमें हम बहोत से तरीको और technology, strategy का इस्तेमाल करते है | जिसके माध्यम से किसी business को online promote किया जा सके |
Digital Marketing दो शब्दों से मिलकर बना है , Digital और Marketing जिसका मतलब online यानी digital मतलब Internet और marketing मतलब विज्ञापन होता है | simple शब्दों में कहे तो ये एक ऐसा माध्यम है , जिसमे की कोई company अपने product की marketing digitaly यानी internet के जरिये करती है | पहले जो बड़ी बड़ी कम्पनिया होती थी , वे अपनी marketing कैंपेन चलाने के लिए TV, newspaper, radio और Poster, Banner जैसे तरीको का इस्तेमाल करती थी और बहोत सारी company तो घर जाकर अपने product के बारे में बताती थी | लेकिन अब समय के साथ marketing करने के तरीको में बहोत बदलाव हो चूका है |
अब Internet Duniya marketing का सबसे बड़ा जगह बन चूका है | अब चाहे बड़ी company हो या फिर छोटी company हर कोई marketing करने के लिए internet का इस्तेमाल करती है | जिसे Digital Marketing कहते है | पुरे दुनिया की आधे से ज्यादा जनसंख्या इन्टरनेट का इस्तेमाल करती है और ये आकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है | इसीलिए Digital marketing का विस्तार और demand बढ़ते ही जा रहा है |
भारत में भी digital marketing काफी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है | आज कल जिसे देखो वो digital marketing की ही बात कर रहा है |
- RAM kya hai ? What is RAM in Hindi ?
- Cookies kya hai ? What are Internet Web Cookies ?
- Web Hosting kya hai ? What is Web Hosting in Hindi ?
- Wifi Calling kya hai ? Jio VS Airtel Calling
- What is HTML in Hindi ?
Digital Marketing क्यों जरुरी है और इसके फायदे –
हम सभी जानते है की किसी भी company के लिए marketing कितना जरुरी होता है | इसके लिए company अपना अलग से बजट तैयार करती है , किसी भी company को offline marketing करना बहोत ही महंगा पड़ता है और वही online marketing सस्ता और बहोत ही लाभदायक भी होता है |
- ये एक बहोत ही आसान, सरल और fast तरीका है अपने product को promote करने के लिए |
- digital marketing में आपको बेहतर results मिलता है और offline marketing की तुलना में online marketing सस्ता होता है |
- digital marketing से आप अपने company और product को globally promote कर सकते है |
- इससे आप कम समय में ज्यदा लोगो तक अपने product को promote कर सकते है |
Digital Marketing कैसे शुरू करे ?
1. Blogging – Digital marketing में आने के लिए सबसे अच्छा तरीका blogging है | आप इसमें फ्री में काम कर सकते | बहोत सारे लोगो ने blogging से ही digital marketing की दुनिया में कदम रखा और वह आज के टाइम digital expert बन चुके है | ये आपको सिखने और सिखाने का काम करता है |
2. YouTube – आज के समय में youtube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है | google के बाद सबसे ज्यादा traffic youtube पे रहता है | यहाँ पे लोग अपने product को विडियो के द्वारा promote कर सकते है | ये एक ऐसा जरिया है जहाँ से लोग पैसे भी कमाते है | बहोत सारी company अपने product के बारे में लोगो को बताने के लिए बड़े youtuber को अपना product भेजती है review करने के लिए और उन्हें review करने का पैसा भी देती है |
3. Search Engine Optimization ( SEO ) – अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा से organic traffic लाना चाहते है तो आपको SEO की knowldge होनी जरुरी है | क्या आप जानते है बहुत सारी company अपने वेबसाइट पे ट्रैफिक लाने के लिए SEO पर हजारो और लाखो रुपये खर्च करती है | अगर आप SEO Expert बन जाते है तो आप किसी company में job करके अच्छी sallery प्राप्त कर सकते है |
4. Social Media – ये भी एक बहोत ही आसान तरीका है digital marketing करने के लिए , बहोत सारी company अपने promotion के लिए social मीडिया का इस्तेमाल करती है | आपने भी बहोत से social media जैसे facebook, instagram, twitter आदि पर बहुत सारी company के विज्ञापन को देखे होंगे |
5. Affiliate Marketing – इसमें ज्यादातर online shoping और product बेचने वाली company होती है जो affiliate program चलाती है | जिसे कोई भी उस वेबसाइट से किसी भी product को बेच सकता है और उसके बाद वो company sell करवाने का कुछ commission के रूप में कुछ पैसे देती है | ये भी digital marketing का बहोत अच्छा तरीका है , जिसे वेबसाइट की marketing भी होती है और उसका product भी sell हो जाता है |
ऐसे ही आपको कुछ और बढ़िया तरीके मिल जायेंगे Digital Marketing करने के लिए जैसे –
- Email Marketing
- Video Marketing
- Google Adwords
- Facebook Marketing
- Instagram Marketing
- Twitter Marketing
[…] Digital Marketing Kya Hai ? […]
[…] Digital Marketing Kya Hai ? […]
[…] Digital Marketing Kya Hai ? […]
[…] Digital Marketing Kya Hai ? […]
[…] इसे भी पढ़े – Digital Marketing Kya Hai ? […]
[…] इसे भी जरुर पढ़े- Digital Marketing क्या है ? What is Digital Marketing in Hindi ? […]
[…] Digital Marketing Kya Hai ? […]
[…] Digital Marketing Kya Hai ? […]
[…] Digital Marketing Kya Hai ? […]