BCA Course Detail in Hindi- BCA कोर्स क्या है ?

BCA Course detail in Hindi- BCA कोर्स क्या है ?

BCA Course detail in Hindi: आज के समय में Students कि रूचि कंप्यूटर फील्ड में बढ़ते जा रहा है और वे कंप्यूटर के बारे में अधिक जानना चाहते है और उसे और अच्छी तरह जानने कि कोशिश कर रहे है । ऐसे में काफी सारे स्टूडेंट्स अपना carrier कंप्यूटर फील्ड और IT Sector में बनाना चाहते है और उन्हें नही पता कि वे शुरुवात कहा से करे और कैसे करे ।

आज हम इस पोस्ट में आपको BCA कोर्स के बारे में बतायेंगे कि BCA Course Kya Hai in Hindi ?, What is BCA Course in Hindi ?, BCA Course Kaise Kare ?, BCA Course detail in Hindi, BCA Course में carrier कैसे बनाये ?, BCA course की फीस कितना लगता है ?, BCA course में कौन कौन से Subjects होते है ?

BCA Course के Syllabus क्या है ? जिससे आपके सारे douts क्लियर हो जाएगा और BCA कोर्स से सम्बंधित सारे सवाल के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा ।

इसे भी जरुर पढ़े – Generation Of Computer Programming Language in Hindi

Advertisement

BCA Course detail in Hindi- BCA कोर्स क्या है ?

BCA का फुल फॉर्म Bachelor Of Computer Application है और ये 3 साल का UG (Under Graduate) Course है BCA Course सेमेस्टर वाइज है इसमें सेमेस्टर वाइज पढ़ाया जाता है । इस course में Total 6 Semester है और 1 साल में 2 सेमेस्टर पढाये जाते है और 6 महीने में एक सेमेस्टर पढाया जाता है और इसमें परीक्षा भी सेमेस्टर वाइज ही होता है ।

BCA कोर्स कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स है जिसमे आपको कंप्यूटर के बारे में बताया जाता है और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, Website Designing, Application Development, Data Structure, Database, Networking, Web Development, Software Development आदि के बारे में सिखाया जाता है ।

यह Course आप किसी भी प्राइवेट और सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन ले सकते है और इस course को पूरा कर सकते है । इस course को सरकारी कॉलेज से करने के लिए आपको पहले एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) देना पढ़ता है । एंट्रेंस एग्जाम क्लियर होने के बाद ही आपको सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी एडमिशन करवाने के लिए मिलेगा ।

अगर आप कोई एंट्रेंस एग्जाम नही देना चाहते है तो आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते है और  BCA Course को पूरा कर सकते है इसकी फीस कॉलेज के हिसाब से अलग अलग कॉलेज कि फीस अलग अलग होती है ।

Advertisement

ये course उन लोगो के लिए है जो Computer Fields और IT Sector में रूचि रखते हो और उन्हें कंप्यूटर और मोबाइल सॉफ्टवेयर बनाना चाहते है या फिर वे कोई वेबसाइट बनाना चाहते है । BCA course करके आप एक Software Engineer बन सकते है जिससे आपको सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने आ जाएगा ।

इसे भी जरुर पढ़े – E Commerce क्या है ? What is E Commerce in Hindi ?

BCA Course कौन कर सकता है ? 

कई लोगो को मानना है कि BCA Course वही लोग कर सकते है जिसका 12th में PCM Subject हो यानी कि Physics, Chemistry, Mathematics subjects होगा वही लोग कर सकते है । लेकिन ऐसा नही BCA course कोई stream भी से हो वो इस course को कर सकते है ।

हां कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो PCM Subjects को देखते है कि जिसका 12th PCM subjects होगा उन्ही का एडमिशन होगा । लेकिन कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी डायरेक्ट एडमिशन कर लेते है चाहे आप किसी भी stream से हो ।

Advertisement

कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर होने पे नंबर के हिसाब से एडमिशन करती है और कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी मेरिट के हिसाब से एडमिशन करते है ।

इसे भी जरुर पढ़े – WordPress क्या है ? What is WordPress in Hindi ?

BCA Course कैसे करे ? 

BCA course करने के लिए आपको 10th और 12th पास होना जरुरी है । किसी भी subjects और किसी भी stream से पास होने चाहिए । अगर आप Math subjects से 10th और 12th पास है, तो आपको BCA course पढने में थोड़ी और मदद मिल जाती है । आप बिना math सब्जेक्ट के भी BCA course को कर सकते है ।

इसे भी जरुर पढ़े – Bitcoin क्या है ? What is Bitcoin in Hindi ?

Advertisement

BCA Course की फीस कितनी है ?

BCA course फीस कॉलेज और यूनिवर्सिटी के हिसाब से अलग अलग होता है । अगर सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी है तो वहां कम फीस लगता है और जो प्राइवेट कॉलेज होता है वहां सरकारी कॉलेज कि अपेक्षा ज्यादा फीस लगता है ।

किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवाने से पहले फीस एक बार जरुर पता कर ले । किसी प्राइवेट कॉलेज में एक average फीस 15000 Rs से 20000 Rs तक per semester कि फीस होती है और BCA Course की total फीस लगभग 1.50 लाख से 2 लाख तक होती है ।

वही अगर सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की बात करे तो यहाँ आपको 10000 Rs से 15000 Rs फीस per semester लगता है और BCA Course Total फीस 80000 Rs से 100000 Rs मात्र लगते है ।

इसे भी जरुर पढ़े – कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 करियर टिप्स ( Top 10 Carrier Tips For College Students )

Advertisement

BCA Course में क्या सिखाया जाता है ? BCA Course Syllabus

BCA Course में आपको सॉफ्टवेयर बनाना, वेबसाइट बनाना, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, कंप्यूटर नेटवर्क, डाटा स्ट्रक्चर, डाटाबेस आदि सारी चीजे सिखाई जाती है । नीचे आप Syllabus देख सकते है BCA Course के अंतर्गत कौन कौन से Chapter या Topics आते है ।

BCA 1st Semester ( First Year )

  • IT Tools and Applications
  • Principles of Mathematics
  • Functional English
  • Introduction to Computer Programming in ‘C’

BCA 2nd Semester 

  • Discrete Mathematics
  • Accounting and Financial Management
  • Digital Circuit and Logic Design
  • Introductions to Object Oriented Programming & C++

BCA 3rd Semester ( Second Year )

  • Operating System 
  • Computer Oriented Mathematics
  • Data Structure 
  • Computer Organization and Architecture

BCA 4th Semester

  • Introduction to Database Management System
  • Operation Research
  • Computer Graphics
  • Software Engineering

BCA 5th Semester ( Third Year )

  • Internet and JAVA Programming
  • ORACLE and PL/SQL
  • Computer Networks
  • Software Project Management

BCA 6th Semester

  • Advance Networks and Network Security
  • Web Development Tools and Techniques

BCA Course करने के फायदे –

  • BCA Course करने के बाद आपको कंप्यूटर फील्ड की एक डिग्री मिल जाती है ।
  • BCA course करने के बाद आपको कई सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी हो जाती है और आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करके खुद का सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बना सकते है ।
  • BCA Course करने के बाद आप Master Degree कर सकते है जैसे MCA, MBA जैसे मास्टर कोर्स कर सकते है ।
  • BCA Course करने के बाद आप खुद की एक IT Company खोल सकते है ।
  • BCA Course करने के बाद आप एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर बन जाते है ।
  • BCA Course करने के बाद आप Job कर सकते है यदि आप Job के साथ Master Degree लेना चाहते है तो वो भी कर सकते है ।
  • BCA Course करने के बाद आपको 25000 से 50000 तक सैलरी मिल सकती है । Depend करता है आपकी Knowledge कितनी है

Conclusion ( निष्कर्ष ) –

इस पोस्ट पढने के बाद मुझे उम्मीद है आपको BCA Course क्या है ?, BCA Course detail in Hindi के बारे में काफी कुछ जानकारी हो गया होगा । अगर आपको अभी भी लगता है कि आपको कुछ समझ में नहीं आया तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने जितने भी दोस्त हो उनको शेयर करिए और अगर वो भी BCA Course करना चाहते है तो उन्हें ये पोस्ट काफी मदद करेगा ।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here