Dark Web क्या है ? Dark Web Kya Hai in Hindi ? – Internet Duniya

Dark Web क्या है ? Dark Web Kya Hai in Hindi ? - Internet Duniya

आज के समय में इन्टरनेट तो काफी सारे लोग चलाते है | लेकिन क्या आपको पता है हम लोग सिर्फ इन्टरनेट का 5% ही इन्टरनेट को access कर पाते है | क्या आपको पता है dark web kya hai in hindi ? deep dark web kya hai ? क्या आपको पता है इसे लोग इन्टरनेट की काली दुनिया भी कहते है | ज्यादातर लोग Dark Web और Deep Web को लेकर के कन्फ्यूजन (Confusion) में रहते हैं इसलिए आज के इस Post में हम आपको बहुत ही आसान भाषा (Language) में समझाने वाला हूं कि Deep Web और डार्क वेब (Dark Web) क्या होता है ? तो चलिए शुरू करते हैं |

Dark Web Kya Hai in Hindi ?

पूरे इंटरनेट को 3 Part में डिवाइड किया गया है |

  1. Surface Web ( सरफेस वेब )
  2. Deep Web ( डीप वेब )
  3. Dark Web ( डार्क वेब )

#1 Surface Web क्या है ?

सबसे पहले हम बात करते हैं Surface Web के बारे में, इंटरनेट का वो हिस्सा जिसे हम आसानी (Easily) एक्सेस कर सकते हैं | Easily यूज कर सकते हैं और जो सर्च रिजल्ट ( Search Result ) में Show होता है यह सरफेस वेब (Surface Web) कहलाता है | इंटरनेट का सिर्फ 5% Part सरफेस वेब (Surface Web) के अंदर आता है | जैसे कि अगर आप गूगल में सर्च करें InternetDuniya तो आपके सामने internetduniyaaa.in और इसके कई सारे रिजल्ट (Result) भी Show होंगे | इसी तरह से Facebook, YouTube, Twitter और बहुत सारी वेबसाइट है, जिन्हें आप Easily एक्सेस कर सकते हैं | इस तरह से Easily एक्सेस होने वाले इंटरनेट के हिस्से को सरफेस वेब (Surface Web) कहा जाता है |

इसे भी पढ़े – IP Address Kya Hai ?

Advertisement

#2 Deep Web क्या है ?

Deep Web के बारे में जितने भी सर्च इंजन (Search Engine) है, जैसे- Yahoo, Google, Bing की सभी इंटरनेशनल कंपनीज (International Companies) है लेकिन जिस देश में भी इन्हें काम करना होता है वहां की कानून इन्हें मानने ही पड़ते हैं | इंडिया में इंटरनेट लॉ मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के अंदर आता है | जिसमें यह Rule बनाया गया है कि कोई भी सर्च इंजन किसी भी illegal Websites को यह किसी भी सीक्रेट (Secret) वेबसाइट को इंडेक्स (Index) नहीं करेगा |

इसी वजह से अगर आप किसी भी सीक्रेट (Secret) वेबसाइट को गूगल (Google) में या किसी भी सर्च इंजन में सर्च करेंगे तो उसकी रिजल्ट्स (Results) आपको Show नहीं होंगे | जैसे कि RAW इंडिया की एक सीक्रेट एजेंसी (Secret Agency) है |अगर आप इसकी डिटेल्स (Details) को गूगल में सर्च करेंगे तो आपको कोई भी रिजल्ट नहीं मिलेगा | इस तरह की Secret वेबसाइट या illegal वेबसाइट को एक्सेस करने का एक ही तरीका होता है | आपके पास इनका पूरा यूआरएल (URL) होना चाहिए | अगर आपके पास इन वेबसाइट का यूआरएल (URL) है तो आप अपने ब्राउज़र में उस यूआरएल को डालकर के डायरेक्टली (Directly) उस वेबसाइट को Access कर सकते हैं |इंटरनेट पर इस तरह का जितना भी हिस्सा है यह सारा डीप वेब (Deep Web) के अंदर आता है |

#3 Dark Web क्या है ?

डार्क वेब (Dark Web) में इंटरनेट की वो काली और खतरनाक दुनिया है जहां पर कोई भी Rule कोई भी नियम कोई भी कानून नहीं माना जाता है, सभी तरह के illegal काम डार्क वेब (Dark Web) में किए जाते हैं | Dark Web में नशीली चीजे खरीदा और बेचा जाता है | हथियार खरीदे और बेचे जाते हैं , हर तरह की स्मगलिंग (Smuggling) होती है | यहां तक की आप किसी के मर्डर की सुपारी भी दे सकते हैं, जैसे कि हिटमैन एक वेबसाइट है उस पर आप किसी के भी मर्डर की सुपारी दे सकते हैं | लेकिन उनके कुछ रूल्स (Rules) है, जैसे कि जिसकी आप सुपारी दे रहे हैं उसकी उम्र 16 साल से कम नहीं होनी चाहिए | दूसरे वहां पर एक लिस्ट दी गई है जिसमें कुछ देशों के नाम है तो उसमें लिखा हुआ है, इन देशों के किसी भी नेता की सुपारी आप हिट मैंने नहीं दे सकते |

Dark Web ने सारा लेन-देन क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrency) में होता है | जैसे कि बिटकॉइन (Bitcoin), लाइट कॉइन (Lite Coin) आदि | इस तरह सभी illegal काम Dark Web के जरिए किए जाते हैं | इसलिए Dark Web को एक्सेस करना आसान नहीं होता है, इसको आप किसी भी नॉर्मल ब्राउज़र जैसे कि क्रोम (Chrome), मोज़िला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox) में Open नहीं कर सकते हैं, बल्कि इसके लिए आपको एक स्पेशल ब्राउज़र की जरूरत पड़ती है | जिसका नाम है टार ब्राउज़र (Tor Browser) Dark Web की जिस वेबसाइट को भी आप ओपन करना चाहते हैं उसका पूरा यूआरएल (URL) आपके पास होना चाहिए | उस यूआरएल (URL) Tor Browser में डाल कर के ही आप उस वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं | Dark Web को यूज़ करना कोई क्राइम (Crime) नहीं है | लेकिन अगर आप उससे कोई illegal काम करेंगे तब यह क्राइम है, और इसके लिए आपको पनिश (Punish) किया जाएगा |

Advertisement

मुझे उम्मीद है की आप समझ ही गए होंगे Surface web, Deep Web और Dark Web क्या होता है ?  अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आगे अपने सभी दोस्तों को शेयर करिए और अगर आपके मन में भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

Dark Web क्या है ?

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here