Kali Linux क्या है ? Kali Linux Kya Hai in Hindi ? – Internet Duniya

Kali Linux क्या है ? Kali Linux Kya Hai in Hindi ? - Internet Duniya

दोस्तों आपको हैकिंग (Hacking) में interest है या फिर आप हैकिंग के बारे में जाना अच्छा लगता है, या फिर आप हैं हैकिंग सीख रहे है, तो आपने Kali Linux इसके बारे में जरूर सुना होगा | लेकिन क्या आपको पता है कि काली लिनक्स (Kali Linux) क्या होता है ? Kali Linux Kya Hai in Hindi ? इसका Basically के क्या यूज(Use) है, और इसे यूज करने के क्या फायदे हैं ? तो आज Post हम आपको इन्हीं सब चीजों के बारे में बताने वाला हूं |

नोट : इस पोस्ट में जो भी बताया गया है वो सिर्फ Education Purpose के लिए है | इसका आप गलत इस्तेमाल न करे और न ही इससे किसी को नुकसान पहुचाएं |

Kali Linux क्या है ? Kali Linux Kya Hai in Hindi ?

दोस्तों इंटरनेट और हैकिंग की दुनिया में आपने Kali Linux के बारे में जरूर सुना होगा | अब ऐसे में आपके मन में भी सवाल होगा कि, आखिर में यह काली लिनक्स (Kali Linux) होता क्या है ? तो चलिए मैं आपको बताता हूं, Basically Kali Linux एक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) होता है, जो आप अपने Computer या Laptop में इंस्टॉल(Install) करके यूज़ कर सकते हैं | जिस तरह आप अपने Computer System में Windows 7, Windows 8, Windows XP, Windows 10, Windows Vista ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) इंस्टॉल करके यूज़ करते हैं | उसी तरह Kali Linux भी एक Operating System है जो आप अपने Computer या Laptop सिस्टम(System) में Install सकते हैं और उसे यूज कर सकते हैं |

इसे भी पढ़े – Dark Web क्या है ? Dark Kya Hai in Hindi ?

Advertisement

Kali Linux, लिनक्स का ही एक डिस्ट्रीब्यूशन है, जो कि फ्री है | इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते फ्री में Install कर सकते हैं और उसे अपने Computer या Laptop इस्तेमाल कर सकते है | अब ऐसे में बहुत से हैकर (Hacker) होते हैं, जो कि कुछ अच्छे होते हैं और कुछ बुरे होते है और कुछ अच्छे, बूरे दोनों Hacker होते है | अब कुछ Hacker इस Operating System का इस्तेमाल कुछ अच्छे कामों के लिए करते हैं | जिन्हें हम White Hat Hacker भी कहते है, और कुछ Hacker ऐसे होते हैं जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम(Operating System) का यूज गलत कामों के लिए करते हैं | जिन्हें हम Black Hat Hacker कहते हैं | इसके अलावा कुछ Hacker ऐसे भी होते हैं जो इन ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज अच्छे और बुरे काम दोनों के लिए करते हैं | जिन्हें हम Gray Hat Hacker भी कहते हैं | बेसिकली इस ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) का Use अच्छे कामों के लिए बनाया गया है लेकिन कुछ Hacker ऐसे होते हैं, जो इन Operating System का मिस यूज करते हैं, यानी गलत कामो में इनका यूज करते हैं |

Kali Linux OS क्यू इस्तेमाल किया जाता है ?

अब ऐसे में आपके मन ये सवाल जरुर आया होगा कि आखिर में Kali Linux Operating System का ही क्यों Use किया जाता है Hacking में किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज क्यों नहीं किया जाता ? तो चलिए मै आपको बताता हूं |

इसे भी पढ़े – Bitcoin Kya Hai ? What is Bitcoin in Hindi ?

अगर आपको किसी वेबसाइट की सिक्योरिटी (Security) चेक करनी है या फिर उसमे Penetration Testing करना है या फिर आप किसी वेबसाइट में ब्रूट फोर्स अटैक (Brute Force Attack), Dictionary Attack करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक Tool बनाना होगा किसी भी वेबसाइट पे Attack करने के लिए, मान लीजिये Dictionary Attack कर रहे है तो सबसे Dictionary Attack का एक Tool बनाना होगा और उसके लिए आपको बहुत लंबा कोड(Code) लिखना पड़ेगा | इन सब चीजों से आपका सर दर्द होगा और आपका बहुत ज्यादा टाइम खराब भी होगा |

Advertisement

Basically आपको Kali Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर यह सारे Tools पहले से बने बनाए मिल जाएंगे | यानी आपको किसी भी Tool के लिए कोड लिखने की जरूरत नहीं है, जो भी वह बेसिक कोड होता है वह कोड आपको दोबारा दोबारा लिखने की जरूरत नहीं है | बस आपको उस Tool को ओपन करना है, और उसके बाद आप उस Tools को अपने हिसाब उसे कस्टमाइज(Customize) कर सकते है और Advance Level पर Hacking कर सकते है किसी भी वेबसाइट की पेनिट्रेशन टेस्टिंग(Penetration Testing) कर सकते है और सिक्योरिटी चेक(Security Check) कर सकते हैं या फिर किसी भी वेबसाइट में Hacking अटैक कर सकते हैं |

Kali Linux OS का यही सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें आपको ऐसे कई सारे Tools मिल जायेंगे, जिसे आपको उसे बनाने की जरूरत नहीं है | आपको यहाँ पर बहुत सारे Tools मिल जाएंगे जिनसे आप हैकिंग अटैक कर सकते हैं या फिर आप Hacking सीख सकते हैं | अगर आपको हैकिंग सीखना है या फिर आप हैकिंग सीखने में इंटरेस्ट है तो आपको इन सब चीजों के बारे में पता होना चाहिए |

मुझे उम्मीद है दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा कि Kali Linux क्या है ? Kali Linux Kya Hai in Hindi ? इसका Basically क्या यूज है और इसे यूज करने के क्या-क्या फायदे हैं | अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे |

Kali Linux क्या है ?

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here