How to use WhatsApp on PC without QR Code and Bluestacks ? – Internet Duniya

How to use Whatsapp on PC without QR Code and Bluestacks ? - Internet Duniya

Smartphone तो आजकल हर कोई चलाता है और उसमे WhatsApp भी रोजाना इस्तेमाल होता है | लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपना WhatsApp PC में भी चलाते है | कई लोगो को नही पता की Laptop या Computer में WhatsApp कैसे चलाते है | कई लोग जानना चाहते है कि How to use Whatsapp on PC without QR Code और कई लोग ये भी जानना चाहते है की how to use whatsapp on pc without scanning qr code and bluestacks तो आज हम इस पोस्ट में आपको यही सारी बाते बताने वाले है की whatsapp web without phone कैसे चलाए ?

इसे भी पढ़े – Jio Caller Tune कैसे लगाये ?

How to use Whatsapp on PC without QR Code ?

WhatsApp एक Social Media Platform है | जिसकी मदद से हम किसी को text मैसेज भेजते है साथ ही voice कॉल और video कॉल करते है| WhatsApp दिन प्रतिदिन नये Features और update लाते रहता है | WhatsApp Mobile और PC दोनों के लिए उपलब्ध है |

अगर आप WhatsApp PC में चलाना चाहते है तो ये काफी आसान है और आसानी से WhatsApp PC में चला सकते है | इसके लिए आपको नीचे दिए गये 10 Steps को follow करना होगा |

Advertisement
  1. सबसे पहले आपको अपने Laptop या Computer के browser में जाना होगा |
  2. उसके बाद आपको google में bluestacks download लिखना है और search कर देना है |
  3. सबसे पहले आपको Bluestacks की Official Website दिखेगा, उसपे क्लिक करके Bluestacks को download कर लेना है |
  4. Bluestacks download करने के बाद इसे अपने PC में Install कर ले |
  5. Install करने के बाद Bluestacks open करे और फिर App Store को open करे |
  6. App Store open होने के बाद उसमे WhatsApp search करे और उसे download कर ले |
  7. WhatsApp download होने के बाद इसे open कर ले | उसके बाद आपसे mobile number पूछेगा |
  8. आप जिस भी mobile number से PC में WhatsApp चलाना चाहते है वो number डाल दे |
  9. आपका WhatsApp चालू हो जाएगा आपके PC में without QR code
  10. आप इसमें contact number add कर सकते है जिसे भी आप Chat करना चाहते है |

इसे भी पढ़े – Dark Web क्या है ?

How to use WhatsApp on PC without scanning QR code and Bluestacks ?

ऊपर आपने देखा की कैसे आप Bluestacks की मदद से अपने PC में WhatsApp को बहुत ही आसान तरीके से चला सकते है | लेकिन कुछ लोग बिना Bluestacks के WhatsApp चलाना चाहते है और बिना QR कोड के भी अपने PC में WhatsApp चलाना चाहते है, तो नीचे दिए गये कुछ steps को follow करिए | ये तरीका काफी आसान है जिसकी मदद से आप Laptop या Computer में easily WhatsApp चला सकते है |

  1. सबसे पहले आपको अपने PC browser में type करना है WhatsApp download for PC और search कर देना है |
  2. उसके बाद आपको सबसे पहली वेबसाइट WhatsApp की Official Website दिखेगा, इसपे क्लिक करके इस वेबसाइट को open कर लेना है |
  3. उसके बाद आपको download का button दिखेगा उसपे क्लिक करके WhatsApp को download कर लेना है |
  4. download करने के बाद आपको WhatsApp को अपने Laptop या Computer में install कर लेना है |
  5. Install करने के बाद WhatsApp को open करना है और अपना number डाले के verify कर लेना है |
  6. verify करने के बाद WhatsApp चालू हो जाएगा , इसके बाद आप जिसे भी Chat करना चाहते है उनका number add कर सकते है |

इसे भी पढ़े – Share Market क्या है ?

How to use WhatsApp on PC without download ?

ऊपर तो आपने जान लिया How to use Whatsapp on PC without QR Code and Bluestacks ? और अब हम आपको बतायेंगे की How to use WhatsApp on PC without download ? नीचे दिए गये कुछ steps को follow करे | इसमें हम आपको बतायेंगे की आप Web WhatsApp कैसे चला सकते है ? इसके लिए आपको अपना mobile number डालने की जरुरत नही पड़ेगी | आप सीधा QR कोड को scan करके डायरेक्ट चला सकते है |

Advertisement
  1. सबसे पहले आपको अपने browser में जाना है और वहा type करना है web.whatsapp.com उसके बाद search कर देना है |
  2. Search करने के बाद WhatsApp का Web Version open हो जाएगा |
  3. यहाँ आपको एक QR Code दिखेगा, उसके बाद आपको अपने mobile में WhatsApp open कर लेना है |
  4. उसके बाद आपको Mobile वाले WhatsApp में right side में ऊपर 3 dots दिखेगा |
  5. 3 dots पे क्लिक करने के बाद 3 number पे आपको WhatsApp Web का option दिखेगा, उसपे क्लिक करना है |
  6. WhatsApp Web पे क्लिक करने के बाद QR Scan करने के लिए देगा |
  7. इसके बाद आपको browser में जाना है जहा WhatsApp Web का QR दिख रहा होगा |
  8. उसके बाद आपको उस QR को Scan कर देना है, scan करते ही आपका फ़ोन थोड़ा सा vibrate होगा और कुछ second बाद आपका WhatsApp Web पे चलने लगेगा |
  9. WhatsApp चलाने के बाद आप चाहे तो logout कर सकते है |

मुझे  उम्मीद है की आपको सब कुछ अच्छे से समझ आ गया होगा की How to use Whatsapp on PC without QR Code और how to use whatsapp on pc without scanning qr code and bluestacks. इसे आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और मुझे निचे कमेंट करके बताये की ये पोस्ट आपको कैसा लगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here