JioMeet क्या है ? JioMeet Kya Hai in Hindi ? – Internet Duniya

JioMeet क्या है ? JioMeet Kya Hai in Hindi ? - Internet Duniya

JioMeet Kya Hai : अभी हाल ही में भारत सरकार ने चीन के 59 App को बैन कर दिया है ऐसे में गोवेंमेंट और कई प्राइवेट कंपनियों ने बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन लांच किये है जिनसे इन एप की कमी को पूरा किया जा रहा है | JioMeet Kya Hai और JioMeet कैसे इस्तेमाल करते है ?

इसी को देखते हुए Reliance Jio की तरफ से भी Jio Meet के नाम से एक Video conferencing App लांच किया गया है जिसकी सीधी टक्कर Zoom, Google Meet, Microsoft Teams जैसे प्लेटफार्म से होने वाली है |

जहाँ लोगो को अन्य विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्प को इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होते है | रिलायंस ने JioMeet को फ्री उपलब्ध कराया है जिसका इस लोगो को इस लॉकडाउन में काफी फायदा होगा, क्यूंकि सरकार ने अप्रैल महिने में सभी सरकारी ऑफिस में ज़ूम एप्लीकेशन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी, तो चलिए बात करते है JioMeet Kya Hai in Hindi ? और इसमें आपको कौन से फीचर मिलते है |

इसे भी जरुर पढ़े – Jio कॉलर Tune कैसे लगाए ? 4 सबसे आसान तरीके | 

Advertisement

 JioMeet क्या है ? JioMeet Kya Hai in Hindi ?

Jio Meet एक विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्लीकेशन है जिसे रिलायंस के डिजिटल प्लेटफार्म Reliance Jio द्वारा प्रस्तुत किया गया है अभी तक ये एप्लीकेशन केबल जिओ के कर्मचारियों के यूज़ के लिए उपलब्ध था, लेकिन जिओ ने अब सभी के लिए इसे लांच कर दिया है, और जिओ ने अपनी इस सर्विस को एकदम फ्री रखा है |

जबकि अन्य कंपनिया जैसे- Zoom, Google Meet और Microsoft Teams के अपनी लिमिटेड सर्विसेज को फ्री में देने के बाद एक्स्ट्रा फीचर या मीटिंग में यूजर की लिमिट बढ़ाने के के लिए यूजर से चार्ज कर रही है |

इसे भी जरुर पढ़े – Jio Customer Care Tollfree Numbers 

Jio Meet के Features-

जिओ मीट में आप 1 to 1 मीटिंग से लेकर 100 यूजर के साथ मीटिंग कर सकते है जिओ मीट में आपको सिक्यूरिटी के लिए End to end encryption (E2E) दिया जाता है जिससे यहाँ पर आपको प्राइवेसी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है JioMeet में भी आपको HD Video calling की सुबिधा दी जाती है |

Advertisement
  1.  इसकी मदद से आप 1 to 1 मीटिंग कर सकते है या आप चाहे तो 100 यूजर से एक साथ मीटिंग कर सकते है |
  2. JioMeet में आप अनलिमिटेड HD Video और ऑडियो मीटिंग कर सकते है |
  3. यहाँ पर मीटिंग टाइम पर कोई लिमिट नहीं लगाई गई है आप बिना रुके 24 घंटे तक मीटिंग कर सकते है |
  4. सिक्यूरिटी के लिए हर मीटिंग पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है इसके साथ ही कम्पनी कहा कहना कि हर मीटिंग Encrypted होती है |
  5. JioMeet में आपको Multi-device का सपोर्ट भी दिया जाता है जिसकी मदद से आप 5 डिवाइसेस तक से लॉग इन कर सकते है |
  6. अन्य Video Conferencing Application की तरह इसमें भी आप टेक्स्ट , फाइल और इमेज एक दुसरे के साथ शेयर कर सकते है |
  7. जिओ मीट में आपको Driving Mode का भी आप्शन दिया जाता है जिससे ड्राइविंग करते समय आपको कॉल नहीं आयेगी जिससे ड्राइविंग करते समय आप डिस्टर्ब भी नहीं होंगे |

इसे भी जरुर पढ़े – Share Market क्या होता है ?

Jio Meet की टक्कर किन से है ?

जिओ मीट के आने के बाद पहले से मौजूद विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्लीकेशन को कड़ी चुनौती मिलने वाली है, क्योकि  रिलायंस जिओ ने सभी के लिए इसे एकदम फ्री रखा है, जो लोगो के लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है, और इसी को देखते हुए Google Play Store पर 10 लाख से ज्यादा इंस्टालेशन हो चुके है |

Jio Meet App के प्रतिद्वंधि-
  1. Zoom App
  2. Google Meet
  3. Microsoft Teams

JioMeet App किन प्लेटफार्म और डिवाइस को सपोर्ट करता है ?

देखा जाये तो JioMeet App जितने भी पोपुलर प्लेटफार्म है उन सभी को सपोर्ट करता है रिलायंस जिओ की स्ट्रेटेजी हमेशा यही रही है कि मार्केट में उसकी पहूच ज्यादा से ज्यादा हो जिससे उसको यूजर मिल सके और इसीलिए जिओ मीट सभी पोपुलर प्लेटफार्म और डिवाइस को सपोर्ट करता है JioMeet मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए उपलब्ध है |

इसे भी जरुर पढ़े – Jio सिम कार्ड का number कैसे चेक करे ?

Advertisement

Devices जिन्हें Jio Meet सपोर्ट करता है-

आप इसे Android Device में इनस्टॉल कर सकते है जिसके लिए आपके पास Android Version 5.0 या इससे ऊपर होना चाहिए | IOS device में भी इनस्टॉल किया जा सकता है | अगर आपके पास Windows machine है या आप Mac Os यूज़ करे रहे है ऐसे में भी आप इसको अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर पायंगे |

इसे भी जरुर पढ़े – 121+ Computer Shortcut Key Lists

Jio Meet App को डाउनलोड कैसे करे ?

जिओ मीट क्या है अब हमे क्लियर हो गया है तो अब बात करते है कि इसे डाउनलोड कैसे करना है इसके लिए आप Jiomeetpro.jio.com से डाउनलोड कर सकते है |

इसके साथ ही आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है जिसे लिए कोई पैसा आपको Pay करने की जरूरत नहीं है |

Advertisement

Android App को डाउनलोड करने के लिए  Click Here

Download Android

IOS App को डाउनलोड करने के लिए Click Here

Download iOS

Advertisement

अब हमने इसे डाउनलोड तो कर लिया है अब इसके सेटअप से जुड़ी बातें भी कर लेते है।

Jio Meet कैसे इस्तेमाल करे ?

जिओ मीट को यूज़ करना बहुत ही सरल है अगर अपने कभी Zoom App को यूज़ किया है तो ये आपको एकदम उसी के जैसा लगेगा ।

जिओ मीट पर अकाउंट बनाने के लिए आपको इसकी Official Website पर जाना होगा या आप अपने मोबाइल डिवाइस और कंप्यूटर में Installed Jio Meet App को Open करे ।

  1. Open जिओ मीट एप या विजिट करे jiomeetpro.jio.com
  2. जिसके बाद आपको Sign up जाये ।
  3. यहाँ पर आप सिंपल अपने मोबाइल नंबर से या कम्पनी की Domain से डालकर Continue पर क्लिक करना है ।
  4. यदि आप फ़ोन नंबर से Sign up कर रहे है तो अपना First Name, Last Name डालने के बाद अपना फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस डाले और Sign Up पर क्लिक करे ।
  5. जिसके बाद आपके नंबर पर भेजा गया 6 Digit का OTP आपको वेरीफाई करना है ।
  6. इसके बाद आपका Jio Meet Account बन जायेगा और आप विडियो या ऑडियो मीटिंग कर पायंगे ।

Conclusion-

इस पोस्ट में आपने जान लिया की JioMeet Kya Hai और JioMeet कैसे इस्तेमाल करते है ? मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा, इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कीजिये |

Advertisement

 JioMeet क्या है ? JioMeet Kya Hai in Hindi ?

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here