Google Chrome मे गंदी notification को कैसे disable करे ?
अगर आप भी Google Chrome के गंदी notification से परेशान है या फिर आप जब भी अपना internet On करते है तो काफी सारी गंदी notification ऊपर आने लगती है ।
आज हम आपको बतायेंगे की browser मे गन्दी notification क्यूँ आती है और इसे कैसे हम disable कर सकते है, (How to disable Google Chrome notification in Hindi) यानी की बन्द कर सकते है ।
Google Chrome में ये गंदी notification कैसे आता है और क्यू आता है?
Chrome browser मे आने वाली गंदी notification से आप परेशान हो जाते होंगे और आप अपना फोन किसी और को देना पसंद नहीं करते ।
क्या आपने कभी सोचा है कि ये गंदी notification क्यू आती है? तो मै आपको बता दूँ कि ये गंदी notification आने का कारण आप खुद हो । जी हाँ आप खुद हो इसके जिम्मेदार, अब आप सोच रहे होंगे कि मै कैसे जिम्मेदार हूँ ।
आप browser मे अलग अलग वेबसाइट visit करते रहते है और आप कई अच्छी वेबसाइट भी visit करते है और कभी कभी आप गंदी वेबसाइट (adult website) को visit करके देखते है ।
इसे भी पढ़े – Blogging क्या है ? और इसे पैसे कैसे कमाए ?
गंदी वेबसाइटों पे आपको बहुत से popup ads आते है और आपसे गलती से भी उस ads पर click हो जाता है और adults website पर काफी सारी लुभावने ads भी दिखाए जाते है, जिसे जो खुरापाती लोग होते है वो लोग जान बुझकर उस ads पर क्लिक कर देते है ।
Click करते ही आपको वो allow और deny का option देता है। जिसे वो आपको नोटिफिकेशन भेज सके, जो लोग allow कर देते है । उन्हे बाद मे जा के problem होने लगते है जब उनके फोन मे ये गंदी notifications आने लगती है । ये आपके interest के हिसाब से आपको notification के जरिये ads दिखाते है ।
जिसे आप उनके product को खरीद सके । जैसे आपने कोई adults वेबसाइट को visit करते है और आपसे popup ads पे click हो जाता है तो आपको adults से related ads आयेगा।
इसे भी पढ़े – Jio कॉलर tune कैसे लगाये ? 4 आसान तरीके
Google Chrome में आने वाली गन्दी notification को कैसे रोके ?
अगर आप ऐसी गन्दी नोटिफिकेशन को रोकना चाहते है और इसे बंद करना चाहते है तो सबसे पहले आप किसी adults वेबसाइट पर visit न करे, अगर आप ऐसी वेबसाइट पे जाते है तो आपको बहुत सारे popup ads देखने को मिलेगा और अगर आपसे गलती से उस ads पर click हो जाता है तो आपको ऐसी गन्दी नोटिफिकेशन आने लगेगा ।
1- इन adults notification को रोकने के लिये सबसे पहले अपने Google Chrome browser को open करिये ।
2- उसके बाद आपको ऊपर right साइड मे 3 dot दिखेगा उस पर आपको click करना है ।
3- उसके बाद आपको नीचे setting का option दिखेगा उस सेटिंग पे आपको क्लिक करना है ।
4- अब आपको कई सारे option दिखेगा उसमें आपको Privacy and security का option दिखेगा उसपे आपको click करना है ।
5- Privacy and Security पे क्लिक करने के बाद आपको ऊपर ही Clear Browsing data का option दिखेगा उसपे click करना है ।
6- अब आपको नीचे 3 option दिखेगा Browsing History, Cookies and site data और Cached images and files.
7- आपको तीनो option को select कर लेना है और ऊपर राइट साइड मे आपको time range दिख रहा होगा । time range मे आपको All Time select कर लेना है।
8- इसके बाद आपको नीचे clear data का option दिख रहा होगा । उसपे click करना है।
9- इसके बाद एक popup स्क्रीन आयेगा और उसपे confirm करने के लिये पुछेगा कि आप डाटा clear करना है इन sites के?
10- Simply आपको नीचे दिये गये option clear पे क्लिक कर देना है आपका browser का डाटा सब clear हो जायेगा।
11- Browser का डाटा clear हो जाने के बाद आपको इसके बाद browser से कोई गन्दी notification नहीं आयेगा ।
Conclusion-
मुझें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट Google Chrome मे गंदी notification को कैसे disable करे ? अच्छा लगा होगा और आपको अच्छे से पता चला गया होगा कि ये browser मे गन्दी notification क्यूँ आती है और इसे कैसे हम disable कर सकते है । और आपको ये पोस्ट कैसा लगा नीचे comment box मे जरुर बताएँ । इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरुर शेयर करे।