किसी दूसरे के WhatsApp Status को अपने फ़ोन मे कैसे save करे ? | How to Save any WhatsApp Status in your Phone?

save whatsapp status
save whatsapp status
Facebook
Twitter
Pinterest
Linkedin
Telegram
WhatsApp video kaise download kare ?? WhatsApp Status video apne phone me kaise save kre..??

WhatsApp Status को कैसे हम अपने फोन में Save करे ? How to save WhatsApp Status ?

आज की दुनिया इंटरनेट की दुनिया है और आज के जमाने मे कौन इंटरनेट का Use नही करता है। आज के समय मे Internet Users काफी बढ़ गये हैं ।
अप्रैल 2019 तक, दुनिया की आबादी की 56.1% आबादी के पास इंटरनेट का उपयोग, और विकसित दुनिया का 81% है। 2015 मे अन्तराष्ट्रीय दूरसंचार संघ ने अनुमान लगाया कि लगभग 3.2 बिलियन लोग, या दुनिया की लगभग आधी आबादी, वर्ष के अन्त तक ऑनलाइन होगी।

किसी दुसरे की WhatsApp Status वीडियो कैसे save करे ? How to Save WhatsApp Status video?

जैसा की हम सारे लोगो को पता है की सबसे popular social media apps…WhatsApp ही है और यह हर किसी के फ़ोन जरुर से जरुर होगा। आज के समय मे लोग daily WhatsApp को ही use करते है एक जगह से दूसरे जगह Messages करने के लिए करते है और एक दूसरे से Chating (बातचीत) करने के लिए करते है क्योंकि ये बहुत ही simple और secure messaging app है । और लगभग सभी के Android smartphone मे ये Install होगा।
How to save WhatsApp Status video? WhatsApp Status video download
WhatsApp मे आपको एक Whatsapp status का option मिलता है। जिसे आप use करके whatsapp पे 30 Second की वीडियो share करते है, जो की 24 घण्टे वो वीडियो रहता है, और आपके जितने भी whatsapp contact लिस्ट होंगे वो आपकी उस वीडियो को देखते है। अगर वो लोग भी अपने वॉट्सएप्प status पे कोई वीडियो डालते है तो आप देखते है और अगर आपको वो वीडियो पसंद आ जाये तो आप अपने दोस्त को से बोलते हो की भाई ये वीडियो send करना मुझे और अगर आपका दोस्त वीडियो ना send करे तो फिर आप दुखी हो जाते हो और सोचने लगते हो की वही status वीडियो कहाँ से हम ढूँढे ? तो आज हम आपको बतायेंगे की आप वही status कैसे अपने फ़ोन मे save करेंगे और आप अपने whatsapp पे लगा सकेंगे।
Download whatsapp status video, save whatsapp status video

किसी दूसरे के WhatsApp Status को अपने फ़ोन मे कैसे Save करे ? How to Save WhatsApp Status?

  1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन के file manager मे जाये ।
  2. फिर आपको file manager के सेटिंग मे जाना है ।
  3. उसके बाद आपको एक option खोजना है  “Show Hidden Files” जो कि आपकों सबसे ऊपर या सबसे निचे मिल जायेगा।
  4. “Show Hidden Files” के option को on कर देना है।
  5. फिर आपको अपने WhatsApp के folder मे जाना है ।

       

किसी दूसरे के WhatsApp Status को अपने फ़ोन मे कैसे save करे ? How to Save any WhatsApp Status in your Phone? Internetduniyaaa.in


             6. File Manager》 WhatsApp 》 Media 》 .Statuses 

किसी दूसरे के WhatsApp Status को अपने फ़ोन मे कैसे save करे ? How to Save any WhatsApp Status in your Phone? Internetduniyaaa.in
  • .Statuses Folder मे आपको सारे वो वीडियो दिख जायेगा जो आपने देखा है।
  • और फिर उसके बाद आप जिस भी वीडियो या फोटो को अपने फ़ोन मे save करना चाहते है उसे select करे और उसे Move या Copy कर ले।
  • और फिर उसे किसी और folder मे paste कर दे।

Plz Support Me

दोस्तो आपको ये post कैसी लगी मुझे नीचे comment बॉक्स मे जरुर बताये और इसे आगे share जरुर करे।
लोग WhatsApp तो daily use करते हैं । लेकिन कुछ छोटी-2 और secret बाते नही जानतें है, तो आज मैने आप सभी लोगो को एक information दे दी और आपको मैने बता दिया कैसे आप किसी भी अपने whatsapp contact मे किसी का भी आप वॉट्सएप्प status को save कर सकते है। अगर अच्छा लगा हो तो आगे भी अपने दोस्तो को ये post share कर दे।
                                धन्यवाद!!!!

Advertisement
Facebook
Twitter
Pinterest
Linkedin
Telegram
Next articleJio ka number kaise check kare ? | How to check jio number?
Hey, This is AbhiShek Rao pursuing his Passion in Computer Science. Basically from a small city, I see my future as a Successful Software Developer soon. My interest and dedication crafted me into a Enthusiastic Web Designer, Coder, Programmer, Hacker and a Digital Marketer. Apart from all this I work as a Freelancer as a YouTuber, Blogger, own various Websites, and am already involved in various projects. To see my Creativity and Skills and to help you work effectively, I am already there. Wait is just for you. To know more contact via Email- [email protected]

17 COMMENTS

  1. Great article with excellent idea!Thank you for such a valuable article. I really appreciate for this great information.. WhatsApp Autoresponder

  2. Much appreciated you all that much to share these connections. Will look at this.. تنزيل جي بي واتساب

  3. Today there are a significant number of the WhatsApp clients everywhere. Through WhatsApp, one can arrive at countless clients one after another. It is an extremely pleasant stage from which the data can be sent effectively.View More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here