CPU का फुल फॉर्म Central Processing Unit होता है  

जिस प्रकार मनुष्य के पास सोचने समझने तथा कार्य करने के लिए मेमोरी यानी दिमाग की आवश्यकता होती है

Image Source

ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर को भी सोचने समझने तथा कार्य करने के लिए CPU की आवश्यकता होती है 

Image Source

CPU को हम Computer का दिमाग भी कहते है 

Image Source

CPU के द्वारा ही CPU से जुड़े सभी डिवाइसेज में पावर सप्लाई कनेक्ट करते हैं 

Image Source

CPU एक प्रोसेसिंग डिवाइस है, CPU में तीन चीजे महत्वपूर्ण होता है 

Image Source

CPU के लिए सभी प्रकार की अंकगणितीय क्रियाएं जैसे जोड़, घटाना, गुणा, भाग करने के लिए ALU का इस्तेमाल होता है  

Image Source

#1 ALU ( Arithmetic Logic Unit )

यह कंप्यूटर का वह भाग है जिसमें सभी डाटा और प्रोग्राम स्टोर किए जाते हैं

Image Source

#2 Memory 

CPU में इस भाग का कार्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है या कंप्यूटर के सभी भागों के कार्यों पर नजर रखता है  

Image Source

#3 Control Unit 

अगर आप CPU के बारे में और अच्छे से जानना चाहते है तो Swipe Up करे 

Image Source