Upstox ट्रेडिंग प्लेटफार्म एक घण्टे के लिए हो गया था डाउन । 

जिसके वजह से यूजर्स को काफी नुकसान हुआ और यूजर्स ने की सिकायत । 

Upstox के उपयोगकर्ताओ को अपने ट्रेडिंग ऐप और वेब प्लेटफार्म में Log In करने में समस्या का सामना करना पड़ा ।  

Upstox कम्पनी ने इस बात को स्वीकार किया की उनके प्लेटफार्म में कुछ issue था । 

Upstox ने समस्या को स्वीकार करते हुए Twitter पर Tweet किया कि , “ हो सकता है आप हमारे प्लेटफार्म में log in करने में असमर्थ है । “ 

Tweets- हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने में लगे हुए है , जैसे ही हमारा प्लेटफार्म ठीक हो जाएगा हम आपको सूचित कर देंगे  । असुविधा के लिए खेद है । 

Image Source

 हालांकि Upstox कंपनी ने इस दिक्कत को सुबह 10 बजे तक ठीक कर दिया था ।

 Upstox ने समस्या को ठीक करने के बाद एक Tweet किया कि “ अब आप सभी लोग App और Web Application पर सफलतापूर्वक Log In कर सकते है ।”

Follow Us For Interesting Facts