स्नैपडील पहली ई-कॉमर्स फर्म है जिसमें रतन टाटा ने निवेश किया था। माना जाता है कि उन्होंने अगस्त 2014 में स्नैपडील में 0.17 प्रतिशत हिस्सेदारी ली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, रतन टाटा ने 5 करोड़ रुपये से कम का निवेश किया था।
अर्बन लैडर एक बेंगलुरु स्थित ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर है। ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर ने नवंबर 2015 में रतन टाटा से फंडिंग हासिल की। बता दें कि स्नैपडील के बाद, यह ई-कॉमर्स फर्म में रतन टाटा का दूसरा निजी इन्वेस्टमेंट था।
रतन टाटा ने अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ सिलिकॉन वैली स्थित बिटकॉइन स्टार्ट-अप Abra में भी निवेश किया है। यह स्टार्ट-अप यूजर्स को डिजिटल कैश स्टोर करने और Abra के ऐप का इस्तेमाल कर किसी भी स्मार्टफोन पर पैसे भेजने की अनुमति देता है।