क्या आपको पता है हमारी जिंदगी को आसान बनाने में है Ratan Tata का बड़ा हाथ? 

Ratan N Tata एक ऐसी हस्ती हैं जिन्होंने हम सभी के जीवन को आसान बनाने के लिए काफी काम किया है।

रतन टाटा ने ओला इलेक्ट्रिक से लेकर पेटीएम और स्नैपडील तक कई ऐप्स में निवेश किया है।

 Ratan Tata ने Ola Electric Mobility Pvt Ltd (Ola Electric) में वर्ष 2019 में निवेश किया था।

#1 Ola Electric

#2 Paytm

वर्ष 2015 में रतन टाटा ने पेटीएम में निवेश किया था। यह डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म है।

#3 Snapdeal

स्नैपडील पहली ई-कॉमर्स फर्म है जिसमें रतन टाटा ने निवेश किया था। माना जाता है कि उन्होंने अगस्त 2014 में स्नैपडील में 0.17 प्रतिशत हिस्सेदारी ली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, रतन टाटा ने 5 करोड़ रुपये से कम का निवेश किया था। 

#4 CarDekho

रतन टाटा ने CarDekho, BikeDekho, PriceDekho की मूल कंपनी गिरनार सॉफ्ट में भी निवेश किया है। 

#5 Cure.fit

Cure.fit एक हेल्थ और फिटनेस स्टार्ट-अप है जिसने एक्सेल पार्टनर्स, कलारी कैपिटल, चिराता वेंचर्स और रतन टाटा जैसे निवेशकों से 170 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। 

#6 Urban Ladder

अर्बन लैडर एक बेंगलुरु स्थित ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर है। ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर ने नवंबर 2015 में रतन टाटा से फंडिंग हासिल की। बता दें कि स्नैपडील के बाद, यह ई-कॉमर्स फर्म में रतन टाटा का दूसरा निजी इन्वेस्टमेंट था। 

#7 Urban Company

 Urban Company में दिसंबर 2015 में रतन टाटा से फंडिंग दी थी। अर्बन कंपनी गुड़गांव स्थित सर्विसेज मार्केटप्लेस है।

#8 ABRA

रतन टाटा ने अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ सिलिकॉन वैली स्थित बिटकॉइन स्टार्ट-अप Abra में भी निवेश किया है। यह स्टार्ट-अप यूजर्स को डिजिटल कैश स्टोर करने और Abra के ऐप का इस्तेमाल कर किसी भी स्मार्टफोन पर पैसे भेजने की अनुमति देता है।

#9 Lenskart

Lenskart, लोकप्रिय ऑनलाइन रिटेलर है जो स्पेक्स में डील करता है। इसमें टाटा ने अप्रैल 2016 में निवेश किया था।