आज के टाइम में इंस्टाग्राम हर कोई चलाता है और इंस्टाग्राम का User Base काफी बड़ा है 

ऐसे में काफी लोग अपने Instagram के Followers को बढ़ाना चाहते हैं 

इंस्टाग्राम Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अच्छा पोस्ट डालना पड़ेगा 

ऐसे में अगर आपका किसी अलग टॉपिक पर इंस्टाग्राम पेज है तो आप काफी Easy तरीके से Followers बढ़ा सकते है 

इसके लिए आपको अपने पेज से Related Informative पोस्ट बनाना है 

उसके बाद आपको गूगल से या फिर अपने पोस्ट से Related है तो Hashtag लिस्ट बना के रख लेना है 

उसके बाद जब आप नई पोस्ट डालते हैं तब वहां Caption में आप उस ट्रेंडिंग Hashtag को Paste कर देना है 

उसके बाद अपना पोस्ट पब्लिश कर देना है और उसके बाद जितने लोग उस Hashtag को फॉलो किए होंगे उनके पास यह पोस्ट पहुँच जायेगा 

इससे आपके Followers और Likes बढ़ने का Chance काफी ज्यादा हो जाएगा  

इन्टरनेट और कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी के लिए  Swipe Up करे