Easy Syntax:  Python में coding का syntax बहुत सरल है , जिसके कारण इसको पढ़ना और लिखना दोनों ही आसान है, ये beginners के लिए भी बहुत friendly है  

Easy to Learn:  Python के syntax को आसानी से समझने के लिए कोई programming background की जरुरत नहीं है, इसलिए ये beginners के लिए भी बहुत आसन है

Extensive Libraries:  Python के बहुत सारे libraries है , जिसके कारण data science, machine learning, web development, आदि जैसे काम बहुत ही आसानी से किये जा सकते है  

Cross-platform:  Python के code को किसी भी platform पे run किया जा सकता है, जैसे की Windows, Linux, MacOS, आदि  

Open-Source:  Python एक open-source programming language है , जिसके कारण इसको फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है  

Fast Prototyping:  Python में code को fast prototype किया जा सकता है , जिसके कारण development time बहुत कम होता है  

Great for Data Science: Python के libraries, जैसे की NumPy, Pandas, Matplotlib, आदि बहुत useful होते है data science के लिए  

इन्टरनेट और कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी के लिए  Swipe Up करे