आज हम आपको बतायेंगे की Share Market Kya Hai in Hindi ? इस शब्द को आपने बहोत से लोगो के माध्यम से जरुर सुने होंगे | या फिर आपने इसके बारे में कई न्यूज़ चैनल और newspaper में पढ़े होंगे | लेकिन आपको इसके बारे ज्यदा जानकारी नही होगी, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा आपको सब Share Market क्या है ? के बारे में पता हो जाएगा |
इससे पहले की हम Share Market के बारे में जानने से हमे ये समझना होगा की Share क्या होता है ? वैसे हमे शेयर के बारे में थोड़ा तो पता है लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी नही है , तो चलिए जानते है कि Share क्या है ? What is Share ?
Share क्या है ? What is Share ?
जैसा की नाम से ही पता चलता है की शेयर यानी हिस्सा , शेयर का मतलब हिस्सा होता है | जैसे किसी भी कंपनी के मूल रकम का एक छोटा सा हिस्सा मतलब की Company का Full Capital Amount के छोटे छोटे हिस्सों को बराबर हिस्सों में बाँट देना | ऐसे कई सारे छोटे -2 हिस्से ( Share ) साथ मिलकर Company का मूल पूंजी का रूप ले लेती है | इस छोटे -2 हिस्सों को कंपनी का Share कहते है |
Share Market Kya Hai in Hindi ?
Share Market इसके भी नाम से ही पता चल रहा है की ऐसा बाज़ार जहा शेयर को ख़रीदा और बेचा जाता है | ऐसे बाज़ार ( Market ) जहा शेयर को ख़रीदे और बेचे जाते है, उन्हें Share Market कहते है |
इसमें ये होता है की अगर आप किसी Company के शेयर को खरीदते है, तो आप जितने रूपये का का शेयर ख़रीदे है तो आप उस कंपनी के कुछ Percent मालिक है | साधारण शब्दों में कहे तो आप उस कंपनी के भागीदार हो जायेंगे | अगर भविष्य में उस कंपनी को फायदा और नुक्सान होगा तो आपको भी उसमे फायदा और नुक्सान होगा | मान लेते है , अगर कंपनी को फायदा होता है तो आपकी कंपनी में शेयर की कीमत बढ़ जायेगी इसे आपका फायदा माना जाएगा | लेकिन अगर कंपनी चलती नही है या फिर कंपनी बंद हो जाती है तो इसे कंपनी का नुक्सान होगा और चुकी कंपनी में आपका कुछ शेयर यानी हिस्सा है तो इसे आपको भी नुक्सान होगा | जिसे आपके पैसे डूब सकते है |
Share Market को Stock Market भी कहते है | जितना शेयर बाज़ार ( Share Market ) में पैसे कमाना आसान है उतना ही इसमें पैसे गवाना भी संभव है | क्योकि Share Market में उतार चढ़ाव दिन प्रतिदिन आते रहते है | इसे एक प्रकार का जुआ भी बोल सकते है | इसमें पैसे कमाए भी जा सकते है और पैसे गवाए भी जा सकते है |
- Affiliate Marketing Kya Hai ?
- Wifi Calling Kya Hai ?
- SSD Kya Hai ? SSD Vs HDD
- SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi ?
- IP Address Kya Hai ? What is IP Address in Hindi ?
Share कैसे ख़रीदे ? How to Buy Share in Hindi ?
ऊपर आपने जान लिया कि Share Market Kya Hai in Hindi ? या फिर शेयर बाज़ार क्या है ? अब आपको शेयर कैसे खरीदते है इसकी पूरी प्रक्रिया बतायेंगे |
Share Market में आपको Invest करने के लिए आपको Stock खरीदना होता है | आपको उस कंपनी का Stock खरीदना है जो company Share Market यानी Stock Market में Listed हो | लेकिन इसे आपको खरीदने के लिए Stock Market की जानकारी होनी चाहिए | इसके लिए आप एक Stock Brokers की जरुरत पड़ेगी | इसके जरिये आप कोई भी शेयर खरीद और बेच सकते है | इसके लिए आपको Stock Broker के पास जाना पड़ेगा | तब broker आपके लिए दो अकाउंट खोल देगा | उसमे से एक होता है DEMAT Account और दूसरा Trading Account इन दोनों account को जब खोल लेते है तब आप किसी भी शेयर को खरीद और बेच सकते है |
आज कल Market काफी सारे Uptox जैसे Application Broker का काम कर रही है | ये Application आपको Free में DEMAT Account open करने देती है | अगर आप Market में कही DEMAT Account खोलवाने जाते है तो आपको उसका अलग से चार्ज देना पड़ता है |
DEMAT Account क्या है ? What is DEMAT Account ?
अगर आपको Share Market में शेयर को खरीदना और बेचना है तो उसके लिए आपको एक DEMAT अकाउंट की जरुरत पड़ती है | आपके पास DEMAT अकाउंट होना जरुरी है | DEMAT का Full Form DEMATERIALISED होता है | जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते है तो उस शेयर को रखने के लिए आपके पास DEMAT Account होना चाहिए | आपके सारे शेयर एक DEMAT Account में रहते है, और जब आप उस शेयर को बेचते है तो वो शेयर आपके DEMAT Account से निकलकर खरीदने वाले के DEMAT Account में चला जाता है |
- Cookies kya hai ? What are Internet Web Cookies ?
- Web Hosting kya hai ? What is Web Hosting in Hindi ?
Trading Account क्या है ? What is Trading Account ?
जैसे शेयर को रखने के लिए DEMAT Account होना चाहिए , वैसे ही शेयर को खरीदने के लिए उस ख़रीदे गए शेयर की कीमत चुकाने के लिए Trading Account की जरुरत होती है | इसका इस्तेमाल शेयर को खरीदने और बेचने के लिए Stock Brokers को Order देंने के लिए किया जाता है |
जब आप शेयर खरीदने के लिए Order देते है तब वह Order Complete होता है तो आपके DEMAT Account में वो शेयर चला जाता है और उस शेयर को खरीदने में जो भी पैसे लगेंगे वो आपके Trading Account से कट जाएगा | साधारण शब्दों में कहे तो DEMAT Account शेयर को रखने के लिए होता है और Trading Account पैसे को रखने के लिए होता है |
- Firewall Kya Hai ? What is Firwall in Computer ?
- Email Marketing kya hai ? What is Email Marketing ?
Share Market के लिए कुछ जरुरी बाते –
अगर आप Share में अपना पैसा लगाना चाहते है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा | आपको बता दे की Share Market में Invest करना काफी जोखिम भरा काम है | इसमें लोग पैसे लगाने से डरते है की कही पैसा डूब न जाए | लेकिन ऐसा भी नही है Share Market बेकार या खाराब है | इससे लोग रातो रात अमीर भी बने है | लेकिन आपको इसमें Invest करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना होगा तो चलिए जानते है |
- Share Market में Invest करने से पहले आपको इसकी Basic information होनी चाहिए | अगर आपको इसकी जानकारी नही है तो आप पहले इसके बारे में जानकारी लीजिये |
- शेयर market में Invest करने के लिए आपको अच्छे Share Broker का साथ होना चाहिए | इससे अच्छे Broker आपका पैसा अच्छा कंपनी में लगायेंगे |
- अगर आप किसी कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है तो आपको उस कंपनी का थोड़ा बहोत जानकारी जरुर लेना चाहिए |
- दुसरे किसी के कहने पर आप कही भी अपना पैसा Invest न करे | आप हमेशा किसी अच्छे Broker से ही सलाह ले |
- आप कोई शेयर अगर खरीद रहे है किसी कंपनी का तो आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन रहे है | इसीलिए हमेशा अपने पैसे को किसी अच्छी कंपनी में ही लगाए |
मुझे उम्मीद है की आपको Share Market में जानकारी हो गयी होगी कि Share Market Kya Hai in Hindi ? What is Share ? और आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा | अगर आपको इस पोस्ट में जो भी न समझ में आया हो वो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है | मै आपके कमेंट का जरुर जवाब दूंगा |
Share Market क्या है ?
Hey, This is AbhiShek Rao pursuing his Passion in Computer Science. Basically from a small city, I see my future as a Successful Software Developer soon. My interest and dedication crafted me into a Enthusiastic Web Designer, Coder, Programmer, Hacker and a Digital Marketer. Apart from all this I work as a Freelancer as a YouTuber, Blogger, own various Websites, and am already involved in various projects.
To see my Creativity and Skills and to help you work effectively, I am already there. Wait is just for you.
To know more contact via Email-